{"_id":"68f86392ad0aa56ac906135c","slug":"haryana-dgp-op-singh-message-to-police-officers-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पुलिस अफसरों के लिए डीजीपी ओपी सिंह का संदेश... ऑफिस से अहंकार नहीं, सेवा झलकनी चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: पुलिस अफसरों के लिए डीजीपी ओपी सिंह का संदेश... ऑफिस से अहंकार नहीं, सेवा झलकनी चाहिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार
डीजीपी ओपी सिंह की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों को अपनी पब्लिक डीलिंग को एक फाइन आर्ट की तरह विकसित करना चाहिए, जिसका संबंध ऑफिस के माहौल, व्यवहार और प्रबंधन क्षमता से है।
ओपी सिंह
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस के एसएचओ से लेकर आईजी और एडीजी तक सभी अधिकारियों को एक भावनात्मक और व्यवहारिक संदेश दिया गया है कि सरकारी दफ्तर जनता के पैसे से बना है, यह उनकी सहायता के लिए है, सत्ता प्रदर्शन के लिए नहीं।
Trending Videos
डीजीपी ओपी सिंह की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों को अपनी पब्लिक डीलिंग को एक फाइन आर्ट की तरह विकसित करना चाहिए, जिसका संबंध ऑफिस के माहौल, व्यवहार और प्रबंधन क्षमता से है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस महानिदेशक ने सुझाव दिया है कि अफसर अपने ऑफिस का टेबल छोटा रखें, तौलिए का इस्तेमाल न करें और विजिटर्स को समान स्तर की कुर्सी पर बैठाएं। जिन थानों या दफ्तरों में कॉन्फ्रेंस हॉल नहीं है, वहां विजिटर्स रूम बनाया जाए, जिसमें साहित्यकार प्रेमचंद, दिनकर, रेणु की किताबें रखी जाएं और एक प्रशिक्षित कर्मी आगंतुकों से विनम्रता से बात करे।
संदेश में कहा गया है कि शिकायतकर्ता को सुनते समय मोबाइल दूर रखें, उनकी बात ध्यान से सुनें और एक सप्ताह में तीन में से कोई एक कार्रवाई अवश्य करें। इसमें मुकदमा दर्ज करें, सिविल शिकायत सीएम विंडो में डालें या झूठी शिकायत पर चेतावनी दें। अंत में कहा गया है कि पुलिस बल है और सेवा भी। खुश-अख़लाक़ी वह दौलत है जो हर दिल को जीत लेती है।