सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Haryana Group D portal will open soon HSSC Chairman Himmat Singh

Haryana: ग्रुप डी का जल्द खुलेगा पोर्टल, HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने लाइव संवाद में दी जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस कांस्टेबल के लिए 4500 पुरुष, 600 महिला और 100 हरियाणा रेलवे पुलिस के लिए भर्तियां होंगी। इस दौरान उन्होंने दौड़, लंबाई, ऊंचाई और शारीरिक मापदंड की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो 3112 पद वापस लिए गए थे, उनके लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा।

Haryana Group D portal will open soon HSSC Chairman Himmat Singh
हिम्मत सिंह - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह शुक्रवार को लाइव संवाद के माध्यम से जुड़े। हरियाणा में होने वाली 5500 पुलिस कांस्टेबल की भर्तियों को लेकर उन्होंने जानकारी दी। 
Trending Videos


अपने लाइव संवाद में हिम्मत सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने आयु सीमा की छूट पर कहा कि विज्ञापन में जो नियम और शर्ते हैं, उसी के अनुसार छूट दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस कांस्टेबल के लिए 4500 पुरुष, 600 महिला और 100 हरियाणा रेलवे पुलिस के लिए भर्तियां होंगी। इस दौरान उन्होंने दौड़, लंबाई, ऊंचाई और शारीरिक मापदंड की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो 3112 पद वापस लिए गए थे, उनके लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा। इस तरह से प्रदेश में 8612 पदों पर भर्तियां होंगी। जल्दी ही ग्रुप डी का भी नोटिफिकेशन जारी होगा। ग्रुप डी के आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं।

गर्भवती महिलाओं को राहत

गर्भवती महिलाएं यदि शारीरिक मापदंड के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट लगाती हैं तो उन्हें फिलहाल राहत दी जाएगी। उन्हें जॉइनिंग से पहले दोबारा से मापदंड का मौका दिया जाएगा।

आरक्षण सर्टिफिकेट

बीसी बी, बीसी ए और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल 2025 के बाद के प्रमाण पत्र जमा करने हैं। केंद्र सरकार के नियमों के बजाय राज्य सरकार के नियमों के अनुसार यह प्रमाण पत्र बनवाने होंगे। पंचायती राज की तरफ से जारी होने वाले इस श्रेणी के प्रमाण पत्र आवेदन मान्य नहीं होंगे।

डीएससी और ओएससी प्रमाण पत्र

जो अभ्यर्थी डीएससी और ओएससी श्रेणी में आते हैं उन्हें 13 नवंबर 2024 के बाद प्रमाण पत्र बनवाने होंगे। ऐसी श्रेणी के पुराने प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। पुलिस में शारीरिक दक्षता देखी जाती है इसीलिए दिव्यांग श्रेणी के प्रमाण पत्र भी मान्य नहीं होंगे।

पुलिस भरती के लिए जल्द होगा शारीरिक मापदंड का शेड्यूल जारी

हिम्मत सिंह ने बताया कि शारीरिक माप, दौड़ के लिए जल्दी ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। पुलिस भरती के लिए लिखित परीक्षा में कुल 97 अंक होंगे। एनसीसी सर्टिफिकेट के भी अंक मिलेंगे।अपने लाइव संवाद में हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी से अभी टीजीटी और पीआरटी को बाहर रखा गया है। जो सीईटी की पॉलिसी है उसमें किन पदों को बाहर रखा गया है और कौन से पद शामिल हैं इसका स्पष्ट उल्लेख है। इसके अलावा पीजीटी के पदों पर भरती के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

बायोमेट्रिक के लिए जल्द होगा शेड्यूल जारी

सीईटी में जिन्होंने बायोमेट्रिक एस का कार्य अधूरा रह गया था या नहीं कर पाए थे, उन्हें आयोग जल्द ही मौका देगा। आयोग की तरफ से जनवरी या फरवरी के पहले सप्ताह तक शेड्यूल जारी करके बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया जाएगा।

ग्रुप सी वेटिंग और रिवाइव रिजल्ट को लेकर भी दिया जवाब

हिम्मत सिंह ने बताया कि रिवाइज्ड रिजल्ट की जॉइनिंग को लेकर अभी स्टे है जेबीटी पर भी स्टे था, इसका जवाब दे दिया गया है। फाइनल परिणाम आते ही आगामी कार्रवाई करेंगे।

परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने के लिए वार्ता 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर को लेकर भी तैयारी कर रहा है। सरकार के साथ दो-तीन बैठक हो चुकी है जल्दी ही इसका शेड्यूल जारी हो सकता है।

हांसी जिला बनने से नहीं होगा कोई प्रभाव 

हिम्मत सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि हांसी जिला बनने से कोई दिक्कत नहीं होगी। यदि कोई अभ्यर्थी हिसार जिले से अपना आवेदन करना चाहे तो हिसार जिले से भी उनका आवेदन होगा और हांसी जिला बनने से उनके आवेदन की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed