{"_id":"689082ce12fad749d60407f5","slug":"minister-anil-vij-reacted-to-storyteller-aniruddhacharya-statement-on-girls-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"'कथावाचक और संत में बहुत अंतर': कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवाद में कूदे मंत्री विज, लड़कियों पर की थी टिप्पणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'कथावाचक और संत में बहुत अंतर': कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवाद में कूदे मंत्री विज, लड़कियों पर की थी टिप्पणी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 04 Aug 2025 03:23 PM IST
सार
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों वाले बयान पर मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर विज ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि चार किताबें पढ़कर कोई भी कथावाचक बन जाता है, कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है।
विज्ञापन
अनिल विज
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा लड़कियों पर की गई विवादित टिप्पणी पर घमासान मच गया है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इसको लेकर कई नेता कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं अब हरियाणा के तेज तर्रार कैबिनेट मंत्री अनिल विज की भी इसमें एंट्री हो गई है। अनिल विज ने भी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि चार किताबें पढ़कर कोई भी कथावाचक बन जाता है, कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है।
Trending Videos
मंत्री विज ने लिखा कि कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है। हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है। कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है, लेकिन संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो। जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों। लोगों को कथावाचकों के बोली पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरी आधी अधूरी वीडियो ही सुनी गई है, मैं माफी मांगता हूं: अनिरुद्धाचार्य
अनिरुद्धाचार्य ने कहा है कि मेरी आधी अधूरी वीडियो ही सुनी गई है। मैंने केवल कुछ लड़कियों के लिए यह बात कही थी। लिव-इन में रहने वालों पर कहा था। जैसे एक 25 साल की लड़की ने पराए पुरुष के कारण अपने पति राजा रघुवंशी को मार डाला। मेरी वीडियो से कुछ शब्द हटा दिया गया। मेरे द्वारा कभी नारी का अपमान नहीं किया जा सकता है। हमारे ब्रज मंडल में तो श्याम सुंदर राधा रानी के चरण दबाते हैं। फिर भी यदि किसी बहन बेटी का मेरी इस आधी अधूरी बात को सुनकर दिल दुखा तो उनका ये दास उनसे क्षमा मांगता है। हो सकता है कि ये एआई द्वारा किसी ने बना दिया गया हो।