{"_id":"6924c69dfd8333b4860dfc91","slug":"now-doctors-will-go-on-a-two-hour-pen-down-strike-on-27th-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-879420-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: अब डाॅक्टर 27 को दो घंटे करेंगे कलमबंद हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: अब डाॅक्टर 27 को दो घंटे करेंगे कलमबंद हड़ताल
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए मंगलवार की कलमबंद हड़ताल स्थगित कर दी है। सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की सीधी भर्ती के विरोध में एसोसिएशन अब 27 को कलमबंद हड़ताल करेगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. राजेश ख्यालिया ने बताया कि यह फैसला सोमवार को ऑनलाइन बैठक में चर्चा के बाद लिया गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे और इस दिन राजपत्रित अवकाश है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन राज्य में सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की सीधी भर्ती का विरोध कर रही है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने 160 से ज्यादा एसएमओ की सीधी भर्ती करने का फैसला किया था। एसोसिएशन का कहना है कि सीधी भर्ती करने से डॉक्टरों का हक मारा जा रहा है।
एसोसिएशन की मांग है कि एसएमओ की सीधी भर्ती के बजाय पदोन्नति के माध्यम से पद भरे जाने चाहिए। डाॅ. राजेश ख्यालिया ने बताया कि यदि सकरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 27 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक कलमबंद हड़ताल करेंगे।
इसके बाद 30 नवंबर को एसोसिएशन की बैठक की जाएगी । इस बैठक में मांग पर सरकार के रुख को देखते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इसमें समस्त स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन और पोस्टमार्टम सेवाओं को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।
Trending Videos
चंडीगढ़। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए मंगलवार की कलमबंद हड़ताल स्थगित कर दी है। सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की सीधी भर्ती के विरोध में एसोसिएशन अब 27 को कलमबंद हड़ताल करेगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. राजेश ख्यालिया ने बताया कि यह फैसला सोमवार को ऑनलाइन बैठक में चर्चा के बाद लिया गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे और इस दिन राजपत्रित अवकाश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन राज्य में सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) की सीधी भर्ती का विरोध कर रही है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने 160 से ज्यादा एसएमओ की सीधी भर्ती करने का फैसला किया था। एसोसिएशन का कहना है कि सीधी भर्ती करने से डॉक्टरों का हक मारा जा रहा है।
एसोसिएशन की मांग है कि एसएमओ की सीधी भर्ती के बजाय पदोन्नति के माध्यम से पद भरे जाने चाहिए। डाॅ. राजेश ख्यालिया ने बताया कि यदि सकरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 27 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक कलमबंद हड़ताल करेंगे।
इसके बाद 30 नवंबर को एसोसिएशन की बैठक की जाएगी । इस बैठक में मांग पर सरकार के रुख को देखते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इसमें समस्त स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन और पोस्टमार्टम सेवाओं को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।