{"_id":"695ebe02256463a2290e88f1","slug":"questions-being-raised-on-transparent-selection-process-are-baseless-commissionquestions-being-raised-on-transparent-selection-process-are-baseless-commission-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-917235-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"पारदर्शी चयन प्रक्रिया पर उठाए जा रहे सवाल निराधार : आयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पारदर्शी चयन प्रक्रिया पर उठाए जा रहे सवाल निराधार : आयोग
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। विपक्षी दलों कांग्रेस, इनेलो और जजपा द्वारा हरियाणा लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया पर लगाए जा रहे आरोपों को आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग के प्रवक्ता का कहना है कि हाल के दिनों में आयोग की छवि को धूमिल करने के लिए झूठा और भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है।
आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि आयोग द्वारा की गई सभी भर्तियां न्यायिक जांच की कसौटी पर खरी उतरी हैं। चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई। आयोग को प्राप्त होने वाले सभी आवेदन, शिकायतों और सुझावों पर विधिवत विचार और आवश्यक कार्रवाई भी की जाती है। चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जाती है ताकि किसी प्रकार का संदेह न रहे।
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि शिक्षण की गुणवत्ता को लेकर आयोग के अध्यक्ष से संबंधित जो टिप्पणियां प्रसारित की जा रही हैं वे पूरी तरह असत्य, निराधार और भ्रामक हैं। यह कुछ निहित स्वार्थों के चलते आयोग की साख को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। प्रवक्ता ने कहा कि आयोग द्वारा की गई सभी भर्तियां केवल मेरिट के आधार पर की गई हैं। अगर किसी व्यक्ति को आयोग की किसी प्रक्रिया को लेकर शंका या आपत्ति है तो वह आयोग के सचिव के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है। आयोग प्रत्येक शिकायत का समाधान नियमों के अनुसार सुनिश्चित करता है।
Trending Videos
चंडीगढ़। विपक्षी दलों कांग्रेस, इनेलो और जजपा द्वारा हरियाणा लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया पर लगाए जा रहे आरोपों को आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग के प्रवक्ता का कहना है कि हाल के दिनों में आयोग की छवि को धूमिल करने के लिए झूठा और भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है।
आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि आयोग द्वारा की गई सभी भर्तियां न्यायिक जांच की कसौटी पर खरी उतरी हैं। चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई। आयोग को प्राप्त होने वाले सभी आवेदन, शिकायतों और सुझावों पर विधिवत विचार और आवश्यक कार्रवाई भी की जाती है। चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जाती है ताकि किसी प्रकार का संदेह न रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि शिक्षण की गुणवत्ता को लेकर आयोग के अध्यक्ष से संबंधित जो टिप्पणियां प्रसारित की जा रही हैं वे पूरी तरह असत्य, निराधार और भ्रामक हैं। यह कुछ निहित स्वार्थों के चलते आयोग की साख को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। प्रवक्ता ने कहा कि आयोग द्वारा की गई सभी भर्तियां केवल मेरिट के आधार पर की गई हैं। अगर किसी व्यक्ति को आयोग की किसी प्रक्रिया को लेकर शंका या आपत्ति है तो वह आयोग के सचिव के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है। आयोग प्रत्येक शिकायत का समाधान नियमों के अनुसार सुनिश्चित करता है।