{"_id":"693175efaf8b60747d03bff7","slug":"results-of-teachers-ready-for-deployment-in-pm-shri-and-model-sanskriti-schools-education-news-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-888179-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: पीएमश्री व मॉडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती के लिए गुरुओं का रिजल्ट तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: पीएमश्री व मॉडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती के लिए गुरुओं का रिजल्ट तैयार
विज्ञापन
विज्ञापन
-पहली बार हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12,320 शिक्षकों की ली गई परीक्षा
-दो दिन के अंदर तबादला शेड्यूल जारी होने से कुछ ही घंटे पहले परिणाम अपलोड होगा
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पीएमश्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी से परीक्षा देने वाले गुरुजनों का रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। दो दिन के अंदर तबादला शेड्यूल जारी होने से कुछ ही घंटे पहले रिजल्ट को शिक्षा विभाग के बेवसाइट पर अपलोड किया जाएगा ताकि तबादला ड्राइव में पीएमश्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों के शिक्षकों को भी शामिल किया जा सके।
प्रदेशभर के कुल 468 सरकारी मॉडल संस्कृति (जीएमएस) और पीएमश्री माध्यमिक उच्च विद्यालय और 1420 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए 12,318 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। इनमें 6797 पीजीटी, 2524 टीजीटी, 311 प्रधानाचार्य, 50 हेडमास्टर और 2636 जेबीटी शामिल हैं। पहली बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी की तरफ से शिक्षकों की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा 30 जून को संपन्न हुई थी। अब से इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती 10 साल के लिए की जाएगी, जो पहले 5 साल थी।
एक अप्रैल को सभी शिक्षकों के मिलेगा स्टेशन
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के मुताबिक आगामी दो दिन के अंदर बहुप्रतिक्षित शिक्षकों के ट्रांसफर शेड्यूल जारी हो जाएगा। विभिन्न चरणों के अनुसार बारी बारी ट्रांसफर होती रहेगी। लेकिन, सभी शिक्षकों को एक साथ एक अप्रैल को अपना नया स्टेशन ज्वॉइन करने का मौका मिलेगा।
Trending Videos
-दो दिन के अंदर तबादला शेड्यूल जारी होने से कुछ ही घंटे पहले परिणाम अपलोड होगा
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पीएमश्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी से परीक्षा देने वाले गुरुजनों का रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। दो दिन के अंदर तबादला शेड्यूल जारी होने से कुछ ही घंटे पहले रिजल्ट को शिक्षा विभाग के बेवसाइट पर अपलोड किया जाएगा ताकि तबादला ड्राइव में पीएमश्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों के शिक्षकों को भी शामिल किया जा सके।
प्रदेशभर के कुल 468 सरकारी मॉडल संस्कृति (जीएमएस) और पीएमश्री माध्यमिक उच्च विद्यालय और 1420 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए 12,318 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। इनमें 6797 पीजीटी, 2524 टीजीटी, 311 प्रधानाचार्य, 50 हेडमास्टर और 2636 जेबीटी शामिल हैं। पहली बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी की तरफ से शिक्षकों की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा 30 जून को संपन्न हुई थी। अब से इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती 10 साल के लिए की जाएगी, जो पहले 5 साल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अप्रैल को सभी शिक्षकों के मिलेगा स्टेशन
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के मुताबिक आगामी दो दिन के अंदर बहुप्रतिक्षित शिक्षकों के ट्रांसफर शेड्यूल जारी हो जाएगा। विभिन्न चरणों के अनुसार बारी बारी ट्रांसफर होती रहेगी। लेकिन, सभी शिक्षकों को एक साथ एक अप्रैल को अपना नया स्टेशन ज्वॉइन करने का मौका मिलेगा।