{"_id":"69317c3526a7a1a6ed0c21d3","slug":"dependra-hooda-allegations-on-central-govt-regarding-toll-tax-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-888239-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश में प्रति व्यक्ति 917.1 रुपये की टोल वसूली, ये देश में सबसे ज्यादा : दीपेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश में प्रति व्यक्ति 917.1 रुपये की टोल वसूली, ये देश में सबसे ज्यादा : दीपेंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
-कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में दिए आंकड़ों का हवाला देकर लगाए आरोप
चंडीगढ़। रोहतक के सांसद व कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा 917.1 रुपये की टोल वसूली हो रही है। यह देश में सबसे ज्यादा है। गुजरात हरियाणा से तीन गुना बड़ा है, इसके बावजूद वहां टोल की संख्या कम है। कहा, गुजरात में 62 टोल हैं, जबकि हरियाणा में 75 से ज्यादा। टोल वसूली के अलावा केंद्र सरकार ने 3500 करोड़ के खेल बजट में से हरियाणा को केवल 80 करोड़ और गुजरात को 600 करोड़ रुपये दिए हैं।
दीपेंद्र ने यह दावा लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब का हवाला देते हुए किया है। बोले-लोकसभा में उनके प्रश्न का जवाब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया। उसके अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर तक गुजरात में टोल वसूली 1928.57 करोड़ रुपये कम हुई, जबकि हरियाणा में इस अवधि में 368.57 करोड़ रुपये अधिक वसूली हुई। इसके अलावा प्रदेश में प्रति वर्ष प्रति किलोमीटर टोल वसूली 0.69 करोड़ रुपये है जो देश में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रहण का निर्धारण) नियम, 2008 के अनुसार निर्धारित है। पर हरियाणा में दो टोल के बीच की दूरी देश में सबसे कम 45 किमी ही है। यह देश में सबसे ज्यादा है।
Trending Videos
चंडीगढ़। रोहतक के सांसद व कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा 917.1 रुपये की टोल वसूली हो रही है। यह देश में सबसे ज्यादा है। गुजरात हरियाणा से तीन गुना बड़ा है, इसके बावजूद वहां टोल की संख्या कम है। कहा, गुजरात में 62 टोल हैं, जबकि हरियाणा में 75 से ज्यादा। टोल वसूली के अलावा केंद्र सरकार ने 3500 करोड़ के खेल बजट में से हरियाणा को केवल 80 करोड़ और गुजरात को 600 करोड़ रुपये दिए हैं।
दीपेंद्र ने यह दावा लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब का हवाला देते हुए किया है। बोले-लोकसभा में उनके प्रश्न का जवाब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया। उसके अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर तक गुजरात में टोल वसूली 1928.57 करोड़ रुपये कम हुई, जबकि हरियाणा में इस अवधि में 368.57 करोड़ रुपये अधिक वसूली हुई। इसके अलावा प्रदेश में प्रति वर्ष प्रति किलोमीटर टोल वसूली 0.69 करोड़ रुपये है जो देश में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रहण का निर्धारण) नियम, 2008 के अनुसार निर्धारित है। पर हरियाणा में दो टोल के बीच की दूरी देश में सबसे कम 45 किमी ही है। यह देश में सबसे ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन