{"_id":"695ebd56aaf9ec2fdb086c99","slug":"rumours-being-spread-about-cet-scores-himmat-singh-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-917524-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीईटी स्कोर को लेकर फैलाई जा रही अफवाह : हिम्मत सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीईटी स्कोर को लेकर फैलाई जा रही अफवाह : हिम्मत सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के स्कोर को लेकर सोशल मीडिया पर गलत खबरों से सावधान रहने के लिए आगाह किया है।
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गलत खबर फैलाई जा रही है कि सीईटी स्कोर से एक नौकरी मिल गई तो स्कोर अमान्य हो जाएगा और दूसरी नौकरी नहीं मिलेगी। ये बात गलत है और सीईटी पॉलिसी के नियमों को गलत रूप से प्रसारित किया जा रहा है।
हिम्मत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सीईटी पॉलिसी के अनुसार अगर कोई अभ्यर्थी सीईटी स्कोर के आधार पर किसी पद को ज्वाइन करता है तो वह ज्वाइन करने के 90 दिन बाद वह सेम पे स्केल की नौकरी के लिए योग्य नहीं रहेगा लेकिन उससे ऊपर के पे स्केल की जितनी भी नौकरियां होंगी उन सभी के लिए वह तब तक मान्य रहेगा जब तक सीईटी स्कोर मान्य है। कहा- अफवाहों से भ्रमित न हों। ब्यूरो
Trending Videos
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गलत खबर फैलाई जा रही है कि सीईटी स्कोर से एक नौकरी मिल गई तो स्कोर अमान्य हो जाएगा और दूसरी नौकरी नहीं मिलेगी। ये बात गलत है और सीईटी पॉलिसी के नियमों को गलत रूप से प्रसारित किया जा रहा है।
हिम्मत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सीईटी पॉलिसी के अनुसार अगर कोई अभ्यर्थी सीईटी स्कोर के आधार पर किसी पद को ज्वाइन करता है तो वह ज्वाइन करने के 90 दिन बाद वह सेम पे स्केल की नौकरी के लिए योग्य नहीं रहेगा लेकिन उससे ऊपर के पे स्केल की जितनी भी नौकरियां होंगी उन सभी के लिए वह तब तक मान्य रहेगा जब तक सीईटी स्कोर मान्य है। कहा- अफवाहों से भ्रमित न हों। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन