{"_id":"694806e621653a2cc2004c7a","slug":"shah-visits-panchkula-senior-officials-review-preparations-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-902759-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: शाह का पंचकूला दौरा, वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: शाह का पंचकूला दौरा, वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर को पंचकूला के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दौरे को लेकर रविवार को सूचना, जनसंपर्क, भाषा व संस्कृति विभाग के आयुक्त व सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने पंचकूला में केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।
डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन भव्य, सुव्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और वाहनों की पार्किंग की सुचारु व्यवस्था पहले से पूरी करने के निर्देश भी दिए।
पंचकूला दौरे के दौरान अमित शाह सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में वीर बाल दिवस पर आयोजित साहिबजादों को नमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पूर्व वे इंद्रधनुष ऑडिटोरियम परिसर में वीर बाल दिवस पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।
इसके अतिरिक्त अमित शाह सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में पुलिस पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे और नव नियुक्त जवानों को संबोधित करेंगे। वे एमडीसी सेक्टर-1, पंचकूला स्थित अटल पार्क में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और पंचकमल में उनके जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
दौरे के दौरान अमित शाह एक मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही वे इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित मेगा कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
Trending Videos
डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन भव्य, सुव्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और वाहनों की पार्किंग की सुचारु व्यवस्था पहले से पूरी करने के निर्देश भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला दौरे के दौरान अमित शाह सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में वीर बाल दिवस पर आयोजित साहिबजादों को नमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पूर्व वे इंद्रधनुष ऑडिटोरियम परिसर में वीर बाल दिवस पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।
इसके अतिरिक्त अमित शाह सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में पुलिस पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे और नव नियुक्त जवानों को संबोधित करेंगे। वे एमडीसी सेक्टर-1, पंचकूला स्थित अटल पार्क में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और पंचकमल में उनके जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
दौरे के दौरान अमित शाह एक मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही वे इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित मेगा कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।