{"_id":"69639e6e68f9165d8804bdf9","slug":"social-audit-of-samagra-shiksha-abhiyan-to-begin-soon-in-haryana-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-920563-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक ऑडिट जल्द शुरू होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक ऑडिट जल्द शुरू होगा
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो -
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रही योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता जांचने के लिए सामाजिक ऑडिट (अंकेक्षण) की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा की ओर से गुरुग्राम में 9 और 10 जनवरी को दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक अंकेक्षण तंत्र को मजबूत करना, राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनरों की क्षमता बढ़ाना और जमीनी स्तर पर शिक्षा योजनाओं की निगरानी एवं मूल्यांकन को प्रभावी बनाना था। प्रशिक्षण से ऐसे व्यक्ति तैयार किए गए जो आगामी सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे। इसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी और नामित कर्मचारी शामिल हुए। इसमें सामाजिक अंकेक्षण की अवधारणा, कार्यप्रणाली, अभिलेखों की जांच, रिपोर्टिंग व्यवस्था और जवाबदेही सुनिश्चित करने में समुदाय की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रशिक्षण सत्र राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली के विषय विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए गए। इनमें डॉ. शरद सिन्हा, डॉ. जितेंद्र कुमार पाटीदार, डॉ. प्रियंका वर्शनेय, डॉ. भाभाग्रही प्रधान और डॉ. सुशील कुमार तिवारी शामिल रहे। हरियाणा सामाजिक अंकेक्षण, जवाबदेही एवं पारदर्शिता समिति की निदेशक जसप्रीत कौर ने कहा कि हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण जल्द शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रही योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता जांचने के लिए सामाजिक ऑडिट (अंकेक्षण) की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा की ओर से गुरुग्राम में 9 और 10 जनवरी को दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक अंकेक्षण तंत्र को मजबूत करना, राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनरों की क्षमता बढ़ाना और जमीनी स्तर पर शिक्षा योजनाओं की निगरानी एवं मूल्यांकन को प्रभावी बनाना था। प्रशिक्षण से ऐसे व्यक्ति तैयार किए गए जो आगामी सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे। इसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी और नामित कर्मचारी शामिल हुए। इसमें सामाजिक अंकेक्षण की अवधारणा, कार्यप्रणाली, अभिलेखों की जांच, रिपोर्टिंग व्यवस्था और जवाबदेही सुनिश्चित करने में समुदाय की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशिक्षण सत्र राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली के विषय विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए गए। इनमें डॉ. शरद सिन्हा, डॉ. जितेंद्र कुमार पाटीदार, डॉ. प्रियंका वर्शनेय, डॉ. भाभाग्रही प्रधान और डॉ. सुशील कुमार तिवारी शामिल रहे। हरियाणा सामाजिक अंकेक्षण, जवाबदेही एवं पारदर्शिता समिति की निदेशक जसप्रीत कौर ने कहा कि हरियाणा में समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण जल्द शुरू किया जाएगा।