सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Special incentive package approved for six industrial units, will open the way for employment

Chandigarh-Haryana News: छह औद्योगिक इकाइयों को विशेष प्रोत्साहन पैकेज मंजूर, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
Trending Videos

एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस को 73.15 करोड़ और हमदर्द फूड्स को 35.47 करोड़ मिले


अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड (एचईपीबी) की 18वीं बैठक में राज्य सरकार ने कई उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन पैकेज व राहत प्रदान की। इससे उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। परियोजनाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में कार्यकारी अधिकार प्राप्त समिति (ईईसी) की सिफारिशों के आधार पर अनुमोदित किया गया।
बैठक में एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड (पूर्व में अदाणी विल्मर लिमिटेड) को हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 के अंतर्गत 73.15 करोड़ रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज की स्वीकृति दी गई। हमदर्द फूड्स इंडिया को हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 के अंतर्गत 35.47 करोड़ रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज की स्वीकृति दी गई। यह परियोजना खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में एनरिच एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को उद्यम प्रोत्साहन नीति–2015 के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत विशेष प्रोत्साहन पैकेज की शर्तों में संशोधन को अनुमोदित किया गया। आरती ग्रीनटेक लिमिटेड को उद्यम प्रोत्साहन नीति–2015 के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत विशेष प्रोत्साहन पैकेज दिया गया। कैनपैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित प्रोत्साहन सब्सिडी मामलों में एसजीएसटी प्रतिपूर्ति व अनुमन्य राहत प्रदान करने को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा ऊनो मिंडा लिमिटेड को हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति–2020 के अंतर्गत राज्य में ऑटो कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के 1930 करोड़ रुपये के निवेश के लिए लगभग 749 करोड़ रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज की स्वीकृति प्रदान की गई। यह परियोजना ऑटो एवं ऑटो कंपोनेंट्स क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश एवं रोजगार सृजन से जुड़ी है।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक यश गर्ग तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed