{"_id":"69407192cf2af703a70b7968","slug":"the-government-has-approved-the-recruitment-of-550-women-police-officers-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-898111-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: 550 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती को सरकार ने दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: 550 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती को सरकार ने दी मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला में विकसित भारत-सुरक्षा आयाम विषय पर राज्य स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन आयोजित
सीएम ने कहा- नशे को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने के साथ जागरूकता की आवश्यकता
चंडीगढ़। प्रदेश में 550 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने गृह विभाग को मंजूरी दे दी है। पंचकूला में सोमवार को विकसित भारत-सुरक्षा आयाम विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशे के खिलाफ और भी ठोस कदम उठाने व जागरूकता की आवश्यकता है। सीएम ने हरियाणा पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए गए हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान को सराहा।
सीएम ने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं बल्कि आम नागरिक के मन में सुरक्षा और न्याय का विश्वास पैदा करना भी है। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान से 12 दिनों में 2 हजार से अधिक अपराधी गिरफ्तार किए गए। ऑपरेशन ट्रैक टाउन से 23 दिनों में 7 हजार 587 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। साथ ही 168 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई।
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित महानिदेशक, महानिरीक्षक में रखी गई 108 सिफारिशों में से लगभग सभी लागू की गईं। इस वर्ष 107 सिफारिशें रखी गई हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 15 से बढ़ाकर 25 फीसदी तक करने की घोषणा की है। सरकार ने 550 अतिरिक्त महिला कांस्टेबल की भर्ती की स्वीकृति भी दे दी है। विभाग में 5750 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इनमें से 950 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
डीजीपी ओपी सिंह ने तकनीक के महत्व पर बोलते हुए कहा कि अपराध संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में तकनीक जैसे सीसीटीवी व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करके बड़े मामलों को सुलझाने में मदद मिली है। 2047 तक निश्चित तौर पर विकसित भारत के सपने को साकार करने में पुलिस विभाग का अहम योगदान होगा।
Trending Videos
सीएम ने कहा- नशे को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने के साथ जागरूकता की आवश्यकता
चंडीगढ़। प्रदेश में 550 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने गृह विभाग को मंजूरी दे दी है। पंचकूला में सोमवार को विकसित भारत-सुरक्षा आयाम विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशे के खिलाफ और भी ठोस कदम उठाने व जागरूकता की आवश्यकता है। सीएम ने हरियाणा पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए गए हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान को सराहा।
सीएम ने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं बल्कि आम नागरिक के मन में सुरक्षा और न्याय का विश्वास पैदा करना भी है। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान से 12 दिनों में 2 हजार से अधिक अपराधी गिरफ्तार किए गए। ऑपरेशन ट्रैक टाउन से 23 दिनों में 7 हजार 587 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। साथ ही 168 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित महानिदेशक, महानिरीक्षक में रखी गई 108 सिफारिशों में से लगभग सभी लागू की गईं। इस वर्ष 107 सिफारिशें रखी गई हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 15 से बढ़ाकर 25 फीसदी तक करने की घोषणा की है। सरकार ने 550 अतिरिक्त महिला कांस्टेबल की भर्ती की स्वीकृति भी दे दी है। विभाग में 5750 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इनमें से 950 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
डीजीपी ओपी सिंह ने तकनीक के महत्व पर बोलते हुए कहा कि अपराध संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में तकनीक जैसे सीसीटीवी व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करके बड़े मामलों को सुलझाने में मदद मिली है। 2047 तक निश्चित तौर पर विकसित भारत के सपने को साकार करने में पुलिस विभाग का अहम योगदान होगा।