{"_id":"686595b4079b4cf88105b38a","slug":"the-three-day-mango-fair-will-begin-from-july-4-mango-producers-will-show-the-way-to-innovation-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-752378-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: चार जुलाई से शुरू होगा तीन दिवसीय मैंगो मेला, आम उत्पादक बताएंगे नवाचार के रास्ते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: चार जुलाई से शुरू होगा तीन दिवसीय मैंगो मेला, आम उत्पादक बताएंगे नवाचार के रास्ते
विज्ञापन

- पिंजाैर के यादवेंद्र गार्डन में 32वें मैंगो मेला में छह राज्यों के आम उत्पादक पहुंचेंगे
- मैंगो क्विज से लेकर मैंगो ईटिंग जैसी स्पर्धाओं का भी किया जाएगा आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो,
चंडीगढ़। पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में 4 जुलाई से प्रदेश के 32वें मैंगो मेले की शुरुआत होगी। तीन दिवसीय मैंगो मेले में छह राज्यों के आम उत्पादक और इस क्षेत्र में शोध करने वाले विशेषज्ञ शामिल होंगे। मेले में आम रत्न और आम केसरी पुरस्कार भी दिए जाएंगे। विशेषज्ञ आम उत्पादों के माध्यम से बागवानों को आत्मनिर्भर बनने के रास्ते भी बताए जाएंगे।
पर्यटन और उद्यान विभाग संयुक्त रूप से मेले का आयोजन कर रहा है। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर यादव के मुताबिक मेले में हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र के आम उत्पादकों और इस क्षेत्र में शोध या फिर नवाचार करने वालों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और करनाल के बागवानी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी मेले में शामिल होंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आम से जुड़ी प्रजातियों के सवाल पूछे जाएंगे। मैंगो ईटिंग (आम खाना) प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
-- -- -- -- --
हरियाणा के एक हजार आम उत्पादकों को न्योता
मेले में अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर के एक हजार आम उत्पादकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। हरियाणा के आम उत्पादकों को आम रत्न और बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले उत्पादकों को आम केसरी पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में 11-11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
-- -- -- -
मैंगो मेले में आम उत्पादक और विशेषज्ञ पहुंचेंगे। इस तरह के आयोजनों का लाभ यही है कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और नवाचार के माध्यम से नए रास्ते खोले जा सकते हैं।
डॉ. अरविंद शर्मा, विरासत व पर्यटन मंत्री, हरियाणा
-- -- -- -- -- -- -- -- --
विज्ञापन
Trending Videos
- मैंगो क्विज से लेकर मैंगो ईटिंग जैसी स्पर्धाओं का भी किया जाएगा आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो,
चंडीगढ़। पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में 4 जुलाई से प्रदेश के 32वें मैंगो मेले की शुरुआत होगी। तीन दिवसीय मैंगो मेले में छह राज्यों के आम उत्पादक और इस क्षेत्र में शोध करने वाले विशेषज्ञ शामिल होंगे। मेले में आम रत्न और आम केसरी पुरस्कार भी दिए जाएंगे। विशेषज्ञ आम उत्पादों के माध्यम से बागवानों को आत्मनिर्भर बनने के रास्ते भी बताए जाएंगे।
पर्यटन और उद्यान विभाग संयुक्त रूप से मेले का आयोजन कर रहा है। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर यादव के मुताबिक मेले में हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र के आम उत्पादकों और इस क्षेत्र में शोध या फिर नवाचार करने वालों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और करनाल के बागवानी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी मेले में शामिल होंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आम से जुड़ी प्रजातियों के सवाल पूछे जाएंगे। मैंगो ईटिंग (आम खाना) प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा के एक हजार आम उत्पादकों को न्योता
मेले में अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर के एक हजार आम उत्पादकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। हरियाणा के आम उत्पादकों को आम रत्न और बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले उत्पादकों को आम केसरी पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में 11-11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
मैंगो मेले में आम उत्पादक और विशेषज्ञ पहुंचेंगे। इस तरह के आयोजनों का लाभ यही है कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और नवाचार के माध्यम से नए रास्ते खोले जा सकते हैं।
डॉ. अरविंद शर्मा, विरासत व पर्यटन मंत्री, हरियाणा