{"_id":"6962b8e75300e2df28078e0d","slug":"there-may-be-a-change-in-the-bureaucracy-of-haryana-soon-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-919693-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: हरियाणा की अफसरशाही में जल्द हो सकता है बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: हरियाणा की अफसरशाही में जल्द हो सकता है बदलाव
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा की अफसरशाही में जल्द ही बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। कई अफसरों के विभागों में बदलाव किया जा सकता है। सरकार कुछ समय के लिए मुख्य सचिव का कार्यभार भी किसी अन्य अधिकारी को सौंप सकती है। ऐसी स्थिति में मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के लिए कौन-कौन से अधिकारी रेस में हैं इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
मेजर हार्ट अटैक की वजह से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की बाईपास सर्जरी हुई है। इसकी वजह से उन्हें 6 से 12 हफ्ते तक बेड रेस्ट करना पड़ सकता है। मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के साथ अनुराग रस्तोगी के पास वित्त विभाग का भी कार्यभार है। हरियाणा सरकार बजट की तैयारी में जुटी है जिसका पूरा खाका अनुराग रस्तोगी ही खींचते थे। पूरी बजट प्रक्रिया में अनुराग रस्तोगी की भूमिका अहम रहती थी। वहीं राज्य में निकाय चुनाव भी होने हैं। इसकी भी तैयारी सरकार की ओर से की जा रही है।
ऐसे में प्रदेश सरकार को इस कार्य के लिए जल्द ही किसी अधिकारी को मुख्य सचिव व वित्त विभाग का कार्यभार देना होगा। यदि सरकार ऐसा कोई कदम उठाती है तो ऐसी स्थिति में सैनी सरकार वरिष्ठ आईएएस सुमिता मिश्रा, सुधीर राजपाल या अरुण गुप्ता को अतिरिक्त कार्यभार सौंप सकती है।
वहीं, विभागाध्यक्ष स्तर से लेकर उपायुक्त स्तर पर भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे डाॅ. श्यामल मिश्रा की केंद्र में प्रतिनियुक्ति हो चुकी है।
वह भी सरकार को निर्णय लेना है। वहीं, नया जिला बनने के बाद सरकार ने मुख्यालय से राहुल नरवाल को हांसी भेजकर उन्हें उपायुक्त का जिम्मा सौंपा है। उनकी भी जगह खाली है। कई के पास अभी भी दो से ज्यादा प्रभार हैं। इससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश की अफसरशाही में बहुत जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है। देखना होगा कि सूची लंबी होती है या अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है। ब्यूरो
Trending Videos
मेजर हार्ट अटैक की वजह से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की बाईपास सर्जरी हुई है। इसकी वजह से उन्हें 6 से 12 हफ्ते तक बेड रेस्ट करना पड़ सकता है। मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के साथ अनुराग रस्तोगी के पास वित्त विभाग का भी कार्यभार है। हरियाणा सरकार बजट की तैयारी में जुटी है जिसका पूरा खाका अनुराग रस्तोगी ही खींचते थे। पूरी बजट प्रक्रिया में अनुराग रस्तोगी की भूमिका अहम रहती थी। वहीं राज्य में निकाय चुनाव भी होने हैं। इसकी भी तैयारी सरकार की ओर से की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में प्रदेश सरकार को इस कार्य के लिए जल्द ही किसी अधिकारी को मुख्य सचिव व वित्त विभाग का कार्यभार देना होगा। यदि सरकार ऐसा कोई कदम उठाती है तो ऐसी स्थिति में सैनी सरकार वरिष्ठ आईएएस सुमिता मिश्रा, सुधीर राजपाल या अरुण गुप्ता को अतिरिक्त कार्यभार सौंप सकती है।
वहीं, विभागाध्यक्ष स्तर से लेकर उपायुक्त स्तर पर भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे डाॅ. श्यामल मिश्रा की केंद्र में प्रतिनियुक्ति हो चुकी है।
वह भी सरकार को निर्णय लेना है। वहीं, नया जिला बनने के बाद सरकार ने मुख्यालय से राहुल नरवाल को हांसी भेजकर उन्हें उपायुक्त का जिम्मा सौंपा है। उनकी भी जगह खाली है। कई के पास अभी भी दो से ज्यादा प्रभार हैं। इससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश की अफसरशाही में बहुत जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है। देखना होगा कि सूची लंबी होती है या अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है। ब्यूरो