{"_id":"6973d3266f438c8b9d062cef","slug":"200-couples-tied-the-knot-on-abujh-sawe-flower-and-car-decoration-work-slowed-down-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-150502-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: अबूझ सावे पर 200 जोड़ियों के परिणय सूत्र में बंधे, फूल व कार डेकोरेशन का काम रहा मंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: अबूझ सावे पर 200 जोड़ियों के परिणय सूत्र में बंधे, फूल व कार डेकोरेशन का काम रहा मंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
बस स्टैंड स्थित बाजार में फूल की दुकान पर खरीददारी करते ग्राहक।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। वसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त के बाद शहर के बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई। विवाह सीजन की शुरुआत के चलते बाजारों में चहल-पहल तो नजर आई, लेकिन कार डेकोरेशन से जुड़े कारोबारियों के लिए यह रौनक बीते साल के मुकाबले फीकी रही। शहर की वाटिकाओं और बैंक्वेट हॉल की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी थी। अनुमान है कि वसंत पंचमी के अबूझ सावा पर शहर में करीब 200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। हालांकि, बारिश के चलते शादी से जुड़े कई कारोबार उम्मीद के अनुरूप नहीं चल पाए। स्थानीय फूल कारोबारियों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण काम प्रभावित हुआ है। सीजन की शुरुआत में ही फूलों के दामों में तेज उछाल आ गया, जिससे कारोबार पर असर पड़ा। दिल्ली की गाजीपुर मंडी में भी फूलों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वसंत पंचमी से पहले तक शहर के कार डेकोरेशन संचालकों के पास एडवांस बुकिंग लगभग न के बराबर थी, लेकिन बसंत पंचमी के दिन गाड़ियों की सजावट के लिए दुकानों के बाहर कतारें नजर आईं। इसके बावजूद दुकानदारों का कहना है कि बारिश की वजह से इस बार कारोबार पिछले साल की तुलना में लगभग आधा ही रहा। फूल विक्रेताओं ने बताया कि अबूझ सावे को देखते हुए पहले से फूलों का भंडारण करना जरूरी था, ताकि मांग के समय ग्राहकों को निराश न होना पड़े। इसी कारण जो भी ग्राहक दुकान पर पहुंचा, उसे खाली नहीं लौटाया गया। फिलहाल शहर में केवल पांच प्रमुख फूल विक्रेताओं की ही दुकानें हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक मात्र 30 गाड़ियों की ही सजावट हो पाई थी। कारोबारियों का कहना है कि जहां पिछले वर्षों में एक गाड़ी की सजावट का खर्च करीब ढाई हजार रुपये होता था, वहीं इस बार फूल महंगे मिलने के बावजूद ग्राहकों को सस्ती दरों पर ही सजावट उपलब्ध करवाई जा रही है।
सीजन रहा कमजोर
फूल विक्रेताओं ने बताया कि पिछले साल गुलाब 200 रुपये प्रति किलो के भाव बिकता था, जो इस सीजन में बढ़कर 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। इसी तरह गेंदा फूल, जो पहले 100 रुपये प्रति किलो मिलता था, अब 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। बारिश और बढ़ती लागत के बावजूद कारोबारियों ने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास किया, लेकिन मौसम की मार के चलते विवाह सीजन की शुरुआत उम्मीद से कमजोर रही।
इस सीजन में कार सजावट के लिए अपेक्षा से कम ही बुकिंग की गई थी, गुलाब और गुलदावरी और गेंदा के भाव निरंतर बढ़ रहें हैं। सुबह से हो रही बारिश ने भी काम में कुछ खलल डाल दिया हैं, लेकिन शाम तक कारोबार के बढ़ने की संभावना हैं। आज कल लोग एडवांस बुकिंग करवाने के बजाय हाथों-हाथ अपने वाहन को सजावट के लिए लेकर आते हैं।- संजय कुमार, दुकानदार
वसंत पंचमी का सावा अच्छा है, कारोबार भी बेहतर होने की संभावना है। भले ही फूलों की कीमत में इजाफा हुआ हो, लेकिन वैवाहिक कार्यक्रम में लोग कीमतों की ओर कम ही गौर करते हैं। शहर में लगभग 200 से अधिक विवाह समारोह होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। बाजार में मिल रहे बनावटी फूलों के प्रचलन में आने के बाद प्राकृतिक फूलों की खपत में काफी कमी आई हैं। - राजेश कुमार, फूल विक्रेता
= शहर में 15 वाटिकाएं हैं, बसंत पंचमी के सावे को लेकर सभी वाटिकाओं में एडवांस बुकिंग हो गई थी। वाटिकाओं का कारोबार केवल वैवाहिक सीजन में ही चलता है। इसके बाद खाली रहना पड़ता है। ग्राहक पैकेज और बजट अनुसार वाटिकाओं की बुकिंग करवाते हैं। अनुमानित सवा लाख से डेढ़ लाख रुपये तक वाटिका की बुकिंग संभव है। - संदीप कुमार, वाटिका संचालक
Trending Videos
सीजन रहा कमजोर
फूल विक्रेताओं ने बताया कि पिछले साल गुलाब 200 रुपये प्रति किलो के भाव बिकता था, जो इस सीजन में बढ़कर 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। इसी तरह गेंदा फूल, जो पहले 100 रुपये प्रति किलो मिलता था, अब 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। बारिश और बढ़ती लागत के बावजूद कारोबारियों ने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास किया, लेकिन मौसम की मार के चलते विवाह सीजन की शुरुआत उम्मीद से कमजोर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सीजन में कार सजावट के लिए अपेक्षा से कम ही बुकिंग की गई थी, गुलाब और गुलदावरी और गेंदा के भाव निरंतर बढ़ रहें हैं। सुबह से हो रही बारिश ने भी काम में कुछ खलल डाल दिया हैं, लेकिन शाम तक कारोबार के बढ़ने की संभावना हैं। आज कल लोग एडवांस बुकिंग करवाने के बजाय हाथों-हाथ अपने वाहन को सजावट के लिए लेकर आते हैं।- संजय कुमार, दुकानदार
वसंत पंचमी का सावा अच्छा है, कारोबार भी बेहतर होने की संभावना है। भले ही फूलों की कीमत में इजाफा हुआ हो, लेकिन वैवाहिक कार्यक्रम में लोग कीमतों की ओर कम ही गौर करते हैं। शहर में लगभग 200 से अधिक विवाह समारोह होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। बाजार में मिल रहे बनावटी फूलों के प्रचलन में आने के बाद प्राकृतिक फूलों की खपत में काफी कमी आई हैं। - राजेश कुमार, फूल विक्रेता
= शहर में 15 वाटिकाएं हैं, बसंत पंचमी के सावे को लेकर सभी वाटिकाओं में एडवांस बुकिंग हो गई थी। वाटिकाओं का कारोबार केवल वैवाहिक सीजन में ही चलता है। इसके बाद खाली रहना पड़ता है। ग्राहक पैकेज और बजट अनुसार वाटिकाओं की बुकिंग करवाते हैं। अनुमानित सवा लाख से डेढ़ लाख रुपये तक वाटिका की बुकिंग संभव है। - संदीप कुमार, वाटिका संचालक