{"_id":"6973d458b51933fa070511bf","slug":"street-vendors-are-being-made-self-reliant-through-pm-swanidhi-yojana-chairman-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150517-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम स्वनिधि योजना से पथ विक्रेताओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर : चेयरमैन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम स्वनिधि योजना से पथ विक्रेताओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर : चेयरमैन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी पथ विक्रेताओं को दिखाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के प्रधान बख्शीराम सैनी ने की। उन्होंने पथ विक्रेताओं से कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे कारोबारियों और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए महत्वपूर्ण योजना है, जो उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करती है। इस दौरान योजना के तहत मिलने वाले ऋण, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और ब्याज सब्सिडी जैसे योजनाओं की जानकारी दी गई।
पथ विक्रेता यूनियन के प्रधान बलवान कुमार ने योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से प्रदीप फोगाट और अमित जोशी ने योजना की प्रक्रिया, पात्रता और आवेदन से जुड़ी जानकारियां साझा की।
Trending Videos
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के प्रधान बख्शीराम सैनी ने की। उन्होंने पथ विक्रेताओं से कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे कारोबारियों और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए महत्वपूर्ण योजना है, जो उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करती है। इस दौरान योजना के तहत मिलने वाले ऋण, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और ब्याज सब्सिडी जैसे योजनाओं की जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पथ विक्रेता यूनियन के प्रधान बलवान कुमार ने योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से प्रदीप फोगाट और अमित जोशी ने योजना की प्रक्रिया, पात्रता और आवेदन से जुड़ी जानकारियां साझा की।