{"_id":"6973cae79fce0acfec0e92fd","slug":"plants-planted-between-the-dividers-are-dying-responsible-people-are-washing-their-hands-off-the-matter-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-150503-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: डिवाइडर के बीच लगे पौधे तोड़ रहे दम, जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: डिवाइडर के बीच लगे पौधे तोड़ रहे दम, जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
डिवाइडर के बीच लगे पौधे पर जमी धूल की परत।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। शहर के भगवान परशुराम चौक से लोहारू चौक तक जाने वाले 2 किलोमीटर लंबे फोरलेन के बीच लोक निर्माण विभाग की ओर से डिवाइडर बनाया गया है। फोरलेन पर हरियाली व सुंदरता बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से 208 अनेक प्रकार के पौधे लगाए गए थे, लेकिन पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी विभाग आगे नहीं आ रहा हैं।
इसके कारण पौधे अपनी प्राकृतिक सुंदरता खोते जा रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं। सरकारी विभागों की ओर से देखभाल की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर अपने कर्तव्य से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से डिवाइडर के बीच लगे पौधों की सुध लेने की मांग की हैं।
फोरलेन और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभाग ने दो किलोमीटर तक लोहे की ग्रिल लगा 208 पौधे लगाए गए थे, लेकिन पौधों की देखभाल करने के बारे में जब नगर परिषद सीआईएस राजेश कुमार से बात की गई तो, उन्होंने पौधों को संभालने के लिए एनएचएआई को जिम्मेदार बताया है, वहीं एनएचएआई के जेई राहुल कुमार से बात करने पर वो इस रोड को लोक निर्माण विभाग के पास बताया गया है, जब पौधों की देखभाल के बारे में संबंधित विभाग एक्सईएन गुरचरण से बात की गई तब उन्होंने बताया कि पौधों की देखभाल नगर परिषद करता हैं।
वर्सन
हमारे विभाग ने पौधे तैयार कर डिवाइडर के बीच लगवाने का काम किया हैं, अब पौधों को संभालने और पानी देने का काम नगर परिषद को करवाना होता हैं, अगर नगर परिषद के पौधों को संभालने में असमर्थ है, तब वो यह कार्य हमारे विभाग को दे सकते हैं। - हेमंत पारिक, जिला रेंज अधिकारी वन विभाग
Trending Videos
इसके कारण पौधे अपनी प्राकृतिक सुंदरता खोते जा रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं। सरकारी विभागों की ओर से देखभाल की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर अपने कर्तव्य से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से डिवाइडर के बीच लगे पौधों की सुध लेने की मांग की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोरलेन और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभाग ने दो किलोमीटर तक लोहे की ग्रिल लगा 208 पौधे लगाए गए थे, लेकिन पौधों की देखभाल करने के बारे में जब नगर परिषद सीआईएस राजेश कुमार से बात की गई तो, उन्होंने पौधों को संभालने के लिए एनएचएआई को जिम्मेदार बताया है, वहीं एनएचएआई के जेई राहुल कुमार से बात करने पर वो इस रोड को लोक निर्माण विभाग के पास बताया गया है, जब पौधों की देखभाल के बारे में संबंधित विभाग एक्सईएन गुरचरण से बात की गई तब उन्होंने बताया कि पौधों की देखभाल नगर परिषद करता हैं।
वर्सन
हमारे विभाग ने पौधे तैयार कर डिवाइडर के बीच लगवाने का काम किया हैं, अब पौधों को संभालने और पानी देने का काम नगर परिषद को करवाना होता हैं, अगर नगर परिषद के पौधों को संभालने में असमर्थ है, तब वो यह कार्य हमारे विभाग को दे सकते हैं। - हेमंत पारिक, जिला रेंज अधिकारी वन विभाग