{"_id":"6924b65142a3fc8e370bd11c","slug":"a-young-man-died-after-being-hit-by-a-trailer-near-ramnagar-village-on-nh-152d-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147961-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: एनएच 152डी पर गांव रामनगर के समीप ट्राले की टक्कर से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: एनएच 152डी पर गांव रामनगर के समीप ट्राले की टक्कर से युवक की मौत
विज्ञापन
दादरी के नागरिक अस्पताल में कार्रवाई करती पुलिस।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। नेशनल हाईवे 152डी पर दादरी जिले के गांव रामनगर के समीप रविवार देर रात अपने जीजा के साथ वाहन की मरम्मत करने गए युवक को पीछे से आ रहे ट्राले ने कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव हाजीपुर निवासी 18 वर्षीय साहिब के रूप में हुई है। सोमवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के गांव हाजीपुर निवासी साहिब गत शनिवार को दादरी में अपने जीजा शकील के पास आया था। शकील का दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास पर गैराज है।
रविवार रात को वह अपने जीजा के साथ एनएच 152डी पर गांव रामनगर के पास एक वाहन की मरम्मत करने के लिए गया था। मरम्मत करने के दौरान पीछे से आए सब्जी से भरे एक ट्राले ने साहिब को टक्कर मार दी। जिस कारण साहिब ट्राले के पहिये के नीचे कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पाकर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
चिड़िया चौकी पुलिस के एएसआई कप्तान ने बताया कि मृतक के जीजा शकील के बयान के आधार पर ट्रॉला चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नागरिक अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि मृतक साहिब अविवाहित था और वे तीन भाई व तीन बहन थे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के गांव हाजीपुर निवासी साहिब गत शनिवार को दादरी में अपने जीजा शकील के पास आया था। शकील का दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास पर गैराज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार रात को वह अपने जीजा के साथ एनएच 152डी पर गांव रामनगर के पास एक वाहन की मरम्मत करने के लिए गया था। मरम्मत करने के दौरान पीछे से आए सब्जी से भरे एक ट्राले ने साहिब को टक्कर मार दी। जिस कारण साहिब ट्राले के पहिये के नीचे कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पाकर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
चिड़िया चौकी पुलिस के एएसआई कप्तान ने बताया कि मृतक के जीजा शकील के बयान के आधार पर ट्रॉला चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नागरिक अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि मृतक साहिब अविवाहित था और वे तीन भाई व तीन बहन थे।