{"_id":"6924b7408e4f96a25408c285","slug":"colleges-in-the-district-won-awards-in-nine-categories-at-the-cblu-youth-festival-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148001-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: सीबीएलयू के युवा महोत्सव में जिले के कॉलेजों ने जीते नौ विधाओं में पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: सीबीएलयू के युवा महोत्सव में जिले के कॉलेजों ने जीते नौ विधाओं में पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
भिवानी में आयोजित युवा महोत्सव में दादरी के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। भिवानी में आयोजित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव में दादरी क्षेत्र के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, तैयारी और जज्बे से ऐसा जलवा दिखाया कि समापन समारोह में मंच से लेकर मैदान तक दादरी की धमक सुनाई दी। जिले के कॉलेजों ने 9 विधाओं में पुरस्कार पाए। विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए दादरी के विद्यार्थियों ने क्षेत्र का मान बढ़ाया।
तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में जिले के जनता कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने 9 विधाओं में पुरस्कार जीते। कोरियोग्राफी में जनता कॉलेज ने पहला स्थान पाकर अपनी कलात्मक गुणवत्ता और टीम वर्क का दमदार परिचय दिया। इसके साथ ही हरियाणवी काव्य पाठ में भी जनता पीजी कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया। भाषाई विविधता वाले इवेंट्स में भी दादरी के विद्यार्थियों ने झंडा बुलंद रखा। उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी कविता प्रतियोगिताओं में जनता कॉलेज ने तीसरे स्थान पर रहते हुए अपनी बहुभाषी क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया।
मिमिक्री में तीसरा स्थान पाकर कॉलेज के कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता और मंच कौशल से खूब तालियां बटोरीं। वहीं कला वर्ग की इंस्टॉलेशन विधा में भी जनता कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।
Trending Videos
तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में जिले के जनता कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने 9 विधाओं में पुरस्कार जीते। कोरियोग्राफी में जनता कॉलेज ने पहला स्थान पाकर अपनी कलात्मक गुणवत्ता और टीम वर्क का दमदार परिचय दिया। इसके साथ ही हरियाणवी काव्य पाठ में भी जनता पीजी कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया। भाषाई विविधता वाले इवेंट्स में भी दादरी के विद्यार्थियों ने झंडा बुलंद रखा। उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी कविता प्रतियोगिताओं में जनता कॉलेज ने तीसरे स्थान पर रहते हुए अपनी बहुभाषी क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिमिक्री में तीसरा स्थान पाकर कॉलेज के कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता और मंच कौशल से खूब तालियां बटोरीं। वहीं कला वर्ग की इंस्टॉलेशन विधा में भी जनता कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।