सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Modern CT scan facility started in Civil Hospital Dadri, big relief for patients, they will not have to go to Bhiwani or Rohtak.

बड़ी राहत : नागरिक अस्पताल दादरी में आधुनिक सीटी स्कैन सुविधा शुरू, मरीजों को बड़ी राहत, नहीं जाना पड़ेगा भिवानी या रोहतक

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Tue, 25 Nov 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
Modern CT scan facility started in Civil Hospital Dadri, big relief for patients, they will not have to go to Bhiwani or Rohtak.
नागरिक अस्पताल में लगी मशीन में सीटी स्कैन करवाता मरीज।  - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में अब सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है। नागरिक अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने के बाद अब मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए भिवानी या रोहतक पीजीआई में नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत इस सुविधा की शुरूआत की गई है। इसके तहत अब मरीजों को निजी केंद्रों की अपेक्षा में काफी कम कीमतों पर यह सुविधा मिल सकेगी। वहीं कुछ श्रेणी के मरीजों के लिए यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। दादरी में ही कम दामों पर यह सुविधा मिलने से मरीजों को रुपयों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।
Trending Videos

बता दें कि दादरी के नागरिक अस्पताल में एजेंसी की ओर से चीन के शंघाई से 80 स्लाइस वाली आधुनिक सीटी स्कैन मशीन मंगवाई गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की आधुनिक मशीन अभी तक रोहतक पीजीआई व हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में लगी हुई है। ऐसे में इस मशीन से मिलने वाली रिपोर्ट भी काफी सटीक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दादरी नागरिक अस्पताल से हर रोज 15 से 20 मरीजों को चिकित्सक सीटी स्कैन करवाने का परामर्श देते हैं। इनमें हड्डियों के अलावा छाती सहित अन्य बीमारियों के मरीज शामिल हैं। नागरिक अस्पताल में यह सुविधा न होने से मरीजों को भिवानी नागरिक अस्पताल, रोहतक पीजीआई या फिर निजी केंद्रों पर जाकर सीटी स्कैन करवाना पड़ता था। भिवानी, रोहतक आवागमन करने या फिर निजी केंद्रों में सीटी स्कैन करवाने के लिए मरीजों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब यहीं पर सुविधा मिलने से मरीजों का समय बचेगा और कम दाम में सुविधा मिलेगी।
32 प्रकार के सीटी स्कैन की सुविधा
अस्पताल में लगाई गई मशीन से 32 प्रकार के स्कैन किए जा सकेंगे। जहां बाजार में आमतौर पर 2000 रुपये तक का खर्च आता है, वहीं यहां यही जांच 700 रुपये में होगी। शरीर के अन्य अंगों की जांच के लिए भी लगभग आधी कीमत ली जाएगी।
सामान्य मरीजों को चुकानी होगी ये कीमत
दादरी के नागरिक अस्पताल में शुरू की गई सीटी स्कैन सुविधा के लिए शरीर के अंगों के अनुसार अलग-अलग कीमत निर्धारित की गई है। सिर के बगैर कंट्रास्ट सीटी स्कैन की कीमत 700 रुपये, कंट्रास्ट के साथ एक हजार रुपये, छाती के बगैर कंट्रास्ट सीटी स्कैन के लिए 1390 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
इन श्रेणी के लोगों को मिलेगी निशुल्क सुविधा
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में बीपीएल, अनुसूचित वर्ग, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर व सरकारी कर्मचारियों को सीटी स्कैन की सुविधा निशुल्क मिलेगी। इसके लिए मरीज का हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। इन श्रेणी के मरीजों को चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार निशुल्क सुविधा मिलेगी।
वर्सन :
नागरिक अस्पताल में पीपीपी मोड के तहत एजेंसी ने शंघाई से सीटी स्कैन मशीन मंगवाई है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यह सुविधा मरीजों के लिए शुरू कर दी गई है। अब मरीजों को सीटी स्कैन के लिए भिवानी या रोहतक रेफर नहीं करना पड़ेगा।- डॉ. आशीष मान, डिप्टी सिविल सर्जन, चरखी दादरी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed