{"_id":"6761d0168039f2f3b90f82f7","slug":"amar-ujala-samvad-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-128172-2024-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: हक के लिए बुलंद की आवाज, कस्बावासी बोले - उपमंडल स्तर की सुविधाएं दी जाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: हक के लिए बुलंद की आवाज, कस्बावासी बोले - उपमंडल स्तर की सुविधाएं दी जाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 18 Dec 2024 12:55 AM IST
विज्ञापन
बाढड़ा किसान भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र के गण्यमान्य लोग। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। उपमंडल का दर्जा मिलने के सात साल बाद भी बाढड़ा विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। सतनाली-हिसार और लोहारू-दादरी मुख्यमार्ग पर कस्बे में ओवरब्रिज बनाने की जरूरत है। जनसंख्या में बढ़ोतरी और गाड़ियों की अधिकता के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति रहती है। शहरवासियों को जाम से बचाने के लिए यहां रिंग रोड बनाने की सख्त दरकार है। शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास नहीं हो सका है। शहर समस्याओं के मकड़जाल में है, इनके समाधान के बगैर उपमंडल का दर्जा बेमानी है।
संसाधनों के अभाव का दंश झेल रहे शहरवासियों ने मंगलवार को किसान भवन में आयोजित अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त की। सरपंचों, पूर्व सरपंचों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने बाढड़ा क्षेत्र के मुद्दों और जरूरतों पर चर्चा की और एक सुर में उपमंडल स्तर की सुविधाएं देने की मांग उठाई। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कहा कि बाढड़ा को उसका हक दिया जाए।
दोपहर करीब 12 बजे किसान भवन में संवाद की शुरुआत की गई। इसमें विभिन्न वर्गाें से जुड़े 32 लोगों ने भाग लिया। डेढ़ घंटे चले कार्यक्रम में एक-एक कर सभी ने क्षेत्र की समस्याओं व जरूरतों पर अपने विचार रखे। कहा कि बाढड़ा क्षेत्र के मुद्दों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अमर उजाला ने बाढड़ा मांगे हक के नाम से मुहिम चलाई।
Trending Videos
बाढड़ा। उपमंडल का दर्जा मिलने के सात साल बाद भी बाढड़ा विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। सतनाली-हिसार और लोहारू-दादरी मुख्यमार्ग पर कस्बे में ओवरब्रिज बनाने की जरूरत है। जनसंख्या में बढ़ोतरी और गाड़ियों की अधिकता के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति रहती है। शहरवासियों को जाम से बचाने के लिए यहां रिंग रोड बनाने की सख्त दरकार है। शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास नहीं हो सका है। शहर समस्याओं के मकड़जाल में है, इनके समाधान के बगैर उपमंडल का दर्जा बेमानी है।
संसाधनों के अभाव का दंश झेल रहे शहरवासियों ने मंगलवार को किसान भवन में आयोजित अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त की। सरपंचों, पूर्व सरपंचों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने बाढड़ा क्षेत्र के मुद्दों और जरूरतों पर चर्चा की और एक सुर में उपमंडल स्तर की सुविधाएं देने की मांग उठाई। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कहा कि बाढड़ा को उसका हक दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर करीब 12 बजे किसान भवन में संवाद की शुरुआत की गई। इसमें विभिन्न वर्गाें से जुड़े 32 लोगों ने भाग लिया। डेढ़ घंटे चले कार्यक्रम में एक-एक कर सभी ने क्षेत्र की समस्याओं व जरूरतों पर अपने विचार रखे। कहा कि बाढड़ा क्षेत्र के मुद्दों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अमर उजाला ने बाढड़ा मांगे हक के नाम से मुहिम चलाई।