{"_id":"6914866266b488513c0eaae3","slug":"expressed-anger-over-direct-recruitment-to-the-smo-position-submitted-a-memorandum-to-the-cmo-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-147435-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: एसएमओ पद पर सीधी भर्ती पर रोष जताया, सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: एसएमओ पद पर सीधी भर्ती पर रोष जताया, सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
डिप्टी सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन के पदाधिकारी। विज्ञप्ति
विज्ञापन
चरखी दादरी।
प्रदेश में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के खाली पड़े 160 पदों पर सीधी भर्ती के खिलाफ हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की ओर से बुधवार को सभी जिलों में सीएमओ को ज्ञापन सौंपे गए। दादरी के स्वास्थ्य विभाग में तैनात चिकित्सकों ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को सीएमओ के नाम डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आशीष मान को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों का कहना है कि एसएमओ के पद पर सीधी भर्ती के बजाय मौजूदा चिकित्सा अधिकारियों को पदोन्नत कर भरे जाएं।
एसोसिएशन के दादरी अध्यक्ष डॉ. राजीव बेनीवाल सहित चिकित्सकों ने कहा कि सरकार की ओर से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) के 160 पदों को डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से भरने का फैसला पूरी तरह अनुचित और डॉक्टरों के भविष्य के साथ अन्याय है। वर्तमान व्यवस्था में एक डॉक्टर को 15 से 16 वर्षों की सेवा के बाद एसएमओ के पद पर प्रमोशन मिल पाता है, जबकि एसएमओ की सीधी भर्ती होने के कारण यह अवधि बढ़कर 23 से 24 साल तक चली जाएगी। इससे न केवल चिकित्सकों का मनोबल टूटेगा बल्कि प्रमोशन की उम्मीद रखने वाले कई अनुभवी डॉक्टर कभी एसएमओ नहीं बन पाएंगे।
आज महानिदेशक से मिलेंगे चिकित्सक
बुधवार को एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को अपना मांगपत्र दिया गया है। गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार इस निर्णय को तत्काल वापस ले और पदों को पूर्व व्यवस्था के अनुसार प्रमोशन के आधार पर भरें।
Trending Videos
प्रदेश में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के खाली पड़े 160 पदों पर सीधी भर्ती के खिलाफ हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की ओर से बुधवार को सभी जिलों में सीएमओ को ज्ञापन सौंपे गए। दादरी के स्वास्थ्य विभाग में तैनात चिकित्सकों ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को सीएमओ के नाम डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आशीष मान को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों का कहना है कि एसएमओ के पद पर सीधी भर्ती के बजाय मौजूदा चिकित्सा अधिकारियों को पदोन्नत कर भरे जाएं।
एसोसिएशन के दादरी अध्यक्ष डॉ. राजीव बेनीवाल सहित चिकित्सकों ने कहा कि सरकार की ओर से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) के 160 पदों को डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से भरने का फैसला पूरी तरह अनुचित और डॉक्टरों के भविष्य के साथ अन्याय है। वर्तमान व्यवस्था में एक डॉक्टर को 15 से 16 वर्षों की सेवा के बाद एसएमओ के पद पर प्रमोशन मिल पाता है, जबकि एसएमओ की सीधी भर्ती होने के कारण यह अवधि बढ़कर 23 से 24 साल तक चली जाएगी। इससे न केवल चिकित्सकों का मनोबल टूटेगा बल्कि प्रमोशन की उम्मीद रखने वाले कई अनुभवी डॉक्टर कभी एसएमओ नहीं बन पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज महानिदेशक से मिलेंगे चिकित्सक
बुधवार को एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को अपना मांगपत्र दिया गया है। गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार इस निर्णय को तत्काल वापस ले और पदों को पूर्व व्यवस्था के अनुसार प्रमोशन के आधार पर भरें।