{"_id":"6914873e5d606d298c0dc19b","slug":"assurances-were-received-that-vacant-headmaster-and-principal-positions-would-be-filled-soon-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-147432-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: हेडमास्टर और प्राचार्य के रिक्त पद शीघ्र भरने का मिला आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: हेडमास्टर और प्राचार्य के रिक्त पद शीघ्र भरने का मिला आश्वासन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी।
डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान विजेंद्र मोर एवं संरक्षक धर्मेंद्र की अध्यक्षता में सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक जितेंद्र कुमार से बुधवार को शिक्षा निदेशालय में मुलाकात की।
स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य संगठन सचिव सुंदरपाल फोगाट ने बताया कि ट्रांसफर ड्राइव को वांछित संशोधन सहित बिना बिलंब शुरू करने की मांग की। महानिदेशक ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि 1 दिसंबर से जेबीटी के अंतरजिला स्थानांतरण से ट्रांसफर ड्राइव की प्रकिया को शुरू कर मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा मेडिकल रीइंबर्समेंट के लिए आश्रितों की वार्षिक आय 42 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार किए जाने पर महानिदेशक ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस बारे में हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जाएगा। इस दौरान प्राथमिक अध्यापकों की टीजीटी पद पर पदोन्नति करने व प्रवक्ताओं के 3340 रिक्त पदों को भी शीघ्र भरने का भी आश्वासन दिया गया। हेडमास्टर व प्राचार्य के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। महानिदेशक ने कहा कि एसीपी के मामलों को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा, इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के राज्य महासचिव सुनील यादव, उपमहासचिव भीम सिंह, लेखा निरीक्षक सुनील गोयल आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान विजेंद्र मोर एवं संरक्षक धर्मेंद्र की अध्यक्षता में सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक जितेंद्र कुमार से बुधवार को शिक्षा निदेशालय में मुलाकात की।
स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य संगठन सचिव सुंदरपाल फोगाट ने बताया कि ट्रांसफर ड्राइव को वांछित संशोधन सहित बिना बिलंब शुरू करने की मांग की। महानिदेशक ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि 1 दिसंबर से जेबीटी के अंतरजिला स्थानांतरण से ट्रांसफर ड्राइव की प्रकिया को शुरू कर मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा मेडिकल रीइंबर्समेंट के लिए आश्रितों की वार्षिक आय 42 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार किए जाने पर महानिदेशक ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस बारे में हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जाएगा। इस दौरान प्राथमिक अध्यापकों की टीजीटी पद पर पदोन्नति करने व प्रवक्ताओं के 3340 रिक्त पदों को भी शीघ्र भरने का भी आश्वासन दिया गया। हेडमास्टर व प्राचार्य के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। महानिदेशक ने कहा कि एसीपी के मामलों को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा, इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के राज्य महासचिव सुनील यादव, उपमहासचिव भीम सिंह, लेखा निरीक्षक सुनील गोयल आदि उपस्थित रहे।