{"_id":"686c162f9024f866800775d4","slug":"borewell-sunken-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-140151-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बारिश से धंसा ट्यूबवेल बोरवेल, दो घरों में भी घुसा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बारिश से धंसा ट्यूबवेल बोरवेल, दो घरों में भी घुसा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

बेरला गांव में बोरवेल के अंदर गिरता पानी। स्रोत: परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। रविवार रात हुई बारिश से बेरला गांव निवासी किसान अत्तर सिंह का ट्यूबवेल बोरवेल धंस गया। साथ ही किसान के घर में भी जलभराव हो गया। इससे सामान को नुकसान पहुंचा है। वहीं, पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है। किसान ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा है।
बेरला गांव निवासी अत्तर सिंह ने बताया कि उन्होंने खेत में ही मकान बनाया है। यह गांव का निचला क्षेत्र है। रविवार रात काफी तेज बारिश हुई। इस कारण उनके खेत व घर समेत साथ लगते एक अन्य बंद मकान में पानी घुस गया। उनका बोरवेल मकान के पास ही है। पानी भरने के बाद ट्यूबवेल बोरवेल धंस गया।
किसान ने बताया कि पिछले साल ही उन्होंने बोरवेल कराया था। उस पर करीब 12 लाख रुपये लागत आई थी। इसके अलावा, पानी भरने से घरेलू सामान भी खराब हो गया।
किसान ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
विज्ञापन

Trending Videos
चरखी दादरी। रविवार रात हुई बारिश से बेरला गांव निवासी किसान अत्तर सिंह का ट्यूबवेल बोरवेल धंस गया। साथ ही किसान के घर में भी जलभराव हो गया। इससे सामान को नुकसान पहुंचा है। वहीं, पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है। किसान ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा है।
बेरला गांव निवासी अत्तर सिंह ने बताया कि उन्होंने खेत में ही मकान बनाया है। यह गांव का निचला क्षेत्र है। रविवार रात काफी तेज बारिश हुई। इस कारण उनके खेत व घर समेत साथ लगते एक अन्य बंद मकान में पानी घुस गया। उनका बोरवेल मकान के पास ही है। पानी भरने के बाद ट्यूबवेल बोरवेल धंस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान ने बताया कि पिछले साल ही उन्होंने बोरवेल कराया था। उस पर करीब 12 लाख रुपये लागत आई थी। इसके अलावा, पानी भरने से घरेलू सामान भी खराब हो गया।
किसान ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।