{"_id":"686c13fd81acdd0c510f767a","slug":"coach-died-in-accident-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-140148-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बाइक सवार युवा कोच की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बाइक सवार युवा कोच की सड़क हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन

मृतक महेश। स्रोत: परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी/झोझूकलां। झोझूकलां-असावरी रोड पर सोमवार सुबह हुए हादसे में बाइक सवार कोच की मौत हो गई। मृतक महेश (26) महेंद्रगढ़ जिले के गांव सोढ़ी के रहने वाले थे। वह दादरी जिले के मंदौला गांव स्थित यदुवंशी स्कूल में कार्यरत थे। झोझूकलां थाना पुलिस ने महेश के पिता के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महेश के पिता राजकुमार ने बताया कि महेश उनका इकलौता बेटा था। उससे छोटी एक बेटी है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह महेश बाइक से स्कूल आने के लिए घर से निकला था। साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि झोझूकलां-असावरी रोड पर हादसे में महेश की मौत हो गई है।
इसके बाद परिजन और स्कूल स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि अज्ञात वाहन ने महेश की बाइक को टक्कर मारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महेश के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां पुलिस ने पिता राजकुमार के बयान दर्ज किए। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। महेश अविवाहित थे।
एसआई एवं जांच अधिकारी, झोझूकलां पुलिस थाना पवन कुमार ने बताया कि महेश मंदौला स्थित यदुवंशी स्कूल में कोच के पद पर तैनात थे।
विज्ञापन

Trending Videos
चरखी दादरी/झोझूकलां। झोझूकलां-असावरी रोड पर सोमवार सुबह हुए हादसे में बाइक सवार कोच की मौत हो गई। मृतक महेश (26) महेंद्रगढ़ जिले के गांव सोढ़ी के रहने वाले थे। वह दादरी जिले के मंदौला गांव स्थित यदुवंशी स्कूल में कार्यरत थे। झोझूकलां थाना पुलिस ने महेश के पिता के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महेश के पिता राजकुमार ने बताया कि महेश उनका इकलौता बेटा था। उससे छोटी एक बेटी है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह महेश बाइक से स्कूल आने के लिए घर से निकला था। साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि झोझूकलां-असावरी रोड पर हादसे में महेश की मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद परिजन और स्कूल स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि अज्ञात वाहन ने महेश की बाइक को टक्कर मारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महेश के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां पुलिस ने पिता राजकुमार के बयान दर्ज किए। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। महेश अविवाहित थे।
एसआई एवं जांच अधिकारी, झोझूकलां पुलिस थाना पवन कुमार ने बताया कि महेश मंदौला स्थित यदुवंशी स्कूल में कोच के पद पर तैनात थे।