Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
Chaos ensued due to crowd of farmers at fertilizer centers in Charkhi Dadri, distribution had to be done in presence of police
{"_id":"686cb85e4966dd6e8d0d7afb","slug":"video-chaos-ensued-due-to-crowd-of-farmers-at-fertilizer-centers-in-charkhi-dadri-distribution-had-to-be-done-in-presence-of-police-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में खाद केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ने से बनी अव्यवस्था, पुलिस की मौजूदगी में करना पड़ा वितरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी-दादरी में खाद केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ने से बनी अव्यवस्था, पुलिस की मौजूदगी में करना पड़ा वितरण
बारिश होने के बाद यूरिया खाद की जरूरत बढ़ गई है। बुधवार सुबह 7 बजे ही किसान दादरी की पुरानी अनाज मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए और 8 बजे तक किसानों की लंबी कतार लग गई। किसानों की संख्या अधिक होने से अव्यवस्था बन गई और पुलिस बल की मौजूदगी में स्टाफ को खाद का वितरण करना पड़ा।
दादरी जिले में बाजरा का बिजित रकबा एक लाख 10 हजार एकड़ है। यूरिया व डीएसपी की खरीफ सीजन में भी कमी बनी हुई है। खाद की कमी बनने से आए दिन किसान जमीदारा सोसायटी कार्यालय व पैक्स समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। जुलाई माह में पांच हजार एमटी यूरिया की जरूरत है। इसी प्रकार डीएपी की 500 एमटी की जरूरत है।
किसान हवासिंह, शमशेर, संदीप, कृष्ण व करतार सिंह ने बताया कि इस समय बाजरा की फसलें एक से दो फुट तक बढ़ चुकी है। ऐसे में किसान पौधों को खुराक के रूप में खाद दे रहे हैं। फसल की सिंचाई के बाद ही यूरिया का छिड़काव किया जाता है। अब बारिश होने पर किसान यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं ताकि पौधे का ठीक प्रकार से विकास एवं वृद्धि हो सके। इन किसानों का कहना है कि वितरण केंद्रों पर किसान अधिक हैं जबकि यूरिया का स्टॉक कम है। इसके अलावा जबरन दो एनपीए के बैग भी दिए जा रहे है जबकि किसान इन्हें नहीं खरीदना चाहते।
अधिकारी के अनुसार
जरूरत के अनुसार खाद मंगवाया जा रहा है। खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। जुलाई माह में यूरिया की खपत ज्यादा रहने का अनुमान है। - कृष्ण कुमार, एसडीओ, कृषि विभाग।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।