{"_id":"69694201ad59048aeb0c3da0","slug":"bus-service-to-khatu-shyam-dham-resumed-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150179-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: खाटू श्याम धाम के लिए दोबारा शुरू हुई बस सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: खाटू श्याम धाम के लिए दोबारा शुरू हुई बस सेवा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
बाढड़ा से खाटूश्याम के लिए बस को रवाना करते सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। बाढड़ा उपमंडल मुख्यालय से चार वर्षों से बंद बाढड़ा से खाटू श्याम धाम के लिए बस सेवा बुधवार से दोबारा शुरू हो गई है। बस को सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व श्रद्धालुओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कस्बे के सतनाली रोड स्थित मिनी बस स्टैंड से राजस्थान स्थित खाटू श्याम धाम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सरपंच राजेश श्योराण व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हजारों श्रद्धालुओं के सपने को पूरा करने का काम किया है। यह बस वर्ष 2019 से यहां से सतनाली, महेंद्रगढ़, नारनौल होते हुए खाटू श्याम जाती थी। यह बस सेवा कोविड-19 महामारी के दौरान बंद की गई थी। पिछले दिनों नारनौल डिपो के महाप्रबंधक से मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए यह बस सेवा शुरू की है। इससे बाढड़ा उपमंडल के लोग प्रतिदिन महेंद्रगढ़, नारनौल होते हुए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम तक आवागमन कर सकेंगे।
यह बस प्रतिदिन सुबह छह बजे बाढड़ा से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे खाटू बस स्टैंड से बाढड़ा के लिए रवाना होगी। यह बस शाम को नारनौल पहुंचेगी और वहां से बाढड़ा के लिए आएगी। यह बस दैनिक यात्रियों के लिए भी लाभदायक साबित होगी।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान रामकिशन फौजी, समाजसेवी कटार सिंह, सतबीर सेलमपुरिया, पूर्व सरपंच राकेश, सुरेश कुमार श्योराण मौजूद रहे।
Trending Videos
कस्बे के सतनाली रोड स्थित मिनी बस स्टैंड से राजस्थान स्थित खाटू श्याम धाम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सरपंच राजेश श्योराण व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हजारों श्रद्धालुओं के सपने को पूरा करने का काम किया है। यह बस वर्ष 2019 से यहां से सतनाली, महेंद्रगढ़, नारनौल होते हुए खाटू श्याम जाती थी। यह बस सेवा कोविड-19 महामारी के दौरान बंद की गई थी। पिछले दिनों नारनौल डिपो के महाप्रबंधक से मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए यह बस सेवा शुरू की है। इससे बाढड़ा उपमंडल के लोग प्रतिदिन महेंद्रगढ़, नारनौल होते हुए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम तक आवागमन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बस प्रतिदिन सुबह छह बजे बाढड़ा से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे खाटू बस स्टैंड से बाढड़ा के लिए रवाना होगी। यह बस शाम को नारनौल पहुंचेगी और वहां से बाढड़ा के लिए आएगी। यह बस दैनिक यात्रियों के लिए भी लाभदायक साबित होगी।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान रामकिशन फौजी, समाजसेवी कटार सिंह, सतबीर सेलमपुरिया, पूर्व सरपंच राकेश, सुरेश कुमार श्योराण मौजूद रहे।