{"_id":"6946e7933af9fc36e30691df","slug":"heavy-vehicles-continue-to-ply-during-the-construction-of-the-rohtak-road-road-road-road-road-with-officials-limited-to-warnings-instead-of-taking-action-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-149068-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: रोहतक रोड पर आरओबी निर्माण कार्य के दौरान बदस्तूर जारी है भारी वाहनों का आवागमन, कार्रवाई के नाम पर चेतावनी तक सिमटे अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: रोहतक रोड पर आरओबी निर्माण कार्य के दौरान बदस्तूर जारी है भारी वाहनों का आवागमन, कार्रवाई के नाम पर चेतावनी तक सिमटे अधिकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
आरओबी निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों के गुजरने से बनी जाम की स्थिति।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी के रोहतक रोड रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते वाहनों का आवागमन बंद करने के आदेशों के बावजूद काफी संख्या में यहां से वाहनों का गुजरना बदस्तूर जारी है। आरओबी निर्माण के लिए सड़क पर दोनों तरफ गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, ऐसे में यहां से वाहनों के गुजरने के दौरान बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। खास तौर पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण छोटे वाहन चालकों को हादसों का डर अधिक सता रहा है। स्थानीय वाहन चालकों ने जिला प्रशासन से बड़े वाहनों का आवागमन बंद करवाने की मांग की है, ताकि समय रहते जानमाल की हानि होने से बचाया जा सके।
बता दें कि रोहतक रोड स्थित रेलवे क्रासिंग बंद होने पर वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां आरओबी का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। कार्य शुरू होने से पहले विभाग ने उपायुक्त सहित रोडवेज, पुलिस व आरटीए विभाग को पत्र लिखकर इस रोड से वाहनों का रूट डायवर्ट करवाने को कहा था। ताकि निर्माण कार्य के दौरान हादसा न हो और काम सुचारू चल सके। उसके बावजूद यहां से भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। इसके कारण आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं दुपहिया व ई-रिक्शा चालक व सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को लगातार अवगत करवाने के बाद भी वे केवल चेतावनी देने तक सिमटे हुए हैं।
ई-रिक्शा पलटने से घायल हुईं थी छात्राएं
सड़क के दोनों तरफ बने गहरे गड्ढे व भारी वाहनों के आवागमन के कारण गत 11 दिसंबर को स्कूली छात्राओं से भरी ई-रिक्शा संतुलन बिगड़ने से पलट गई थी। इस दौरान रिक्शा में सवार छात्राएं चोटिल हो गई थीं।
78 करोड़ की लागत से बन रहा है आरओबी
रोहतक रोड रेलवे फाटक पर बनने वाले 940 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण पर 78 करोड़ रुपये की लागत आएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए आरओबी को फोरलेन बनाया जा रहा है। यह आरओबी बनने से हर रोज 20 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
वर्जन :
रोहतक रोड से गुजरने वाले भारी वाहनों का आवागमन बंद करवाने के लिए संचालकों की बैठक कर चेताया गया है। नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-संजय यादव, यातायात निरीक्षक, आरटीए दादरी।
Trending Videos
बता दें कि रोहतक रोड स्थित रेलवे क्रासिंग बंद होने पर वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां आरओबी का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। कार्य शुरू होने से पहले विभाग ने उपायुक्त सहित रोडवेज, पुलिस व आरटीए विभाग को पत्र लिखकर इस रोड से वाहनों का रूट डायवर्ट करवाने को कहा था। ताकि निर्माण कार्य के दौरान हादसा न हो और काम सुचारू चल सके। उसके बावजूद यहां से भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। इसके कारण आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं दुपहिया व ई-रिक्शा चालक व सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को लगातार अवगत करवाने के बाद भी वे केवल चेतावनी देने तक सिमटे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ई-रिक्शा पलटने से घायल हुईं थी छात्राएं
सड़क के दोनों तरफ बने गहरे गड्ढे व भारी वाहनों के आवागमन के कारण गत 11 दिसंबर को स्कूली छात्राओं से भरी ई-रिक्शा संतुलन बिगड़ने से पलट गई थी। इस दौरान रिक्शा में सवार छात्राएं चोटिल हो गई थीं।
78 करोड़ की लागत से बन रहा है आरओबी
रोहतक रोड रेलवे फाटक पर बनने वाले 940 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण पर 78 करोड़ रुपये की लागत आएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए आरओबी को फोरलेन बनाया जा रहा है। यह आरओबी बनने से हर रोज 20 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
वर्जन :
रोहतक रोड से गुजरने वाले भारी वाहनों का आवागमन बंद करवाने के लिए संचालकों की बैठक कर चेताया गया है। नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-संजय यादव, यातायात निरीक्षक, आरटीए दादरी।