{"_id":"6946e8182678cda5a80f0a47","slug":"villagers-allege-illegal-soil-mining-in-rambas-attempt-to-use-jcb-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149067-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: रामबास में ग्रामीणों ने लगाया अवैध मिट्टी खनन का आरोप, जेसीबी चढ़ाने का भी किया प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: रामबास में ग्रामीणों ने लगाया अवैध मिट्टी खनन का आरोप, जेसीबी चढ़ाने का भी किया प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस।
- फोटो : 1
विज्ञापन
कादमा। गांव रामबास में देर रात खेतों के रास्ते से अवैध रूप से मिट्टी उठाने की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात लोग जेसीबी के जरिए खेतों के रास्ते से मिट्टी उठा रहे थे और उनके हाथों में हथियार थे। जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध किया।
ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी खनन में शामिल लोगों ने ग्रामीणों को डराने-धमकाने के साथ जेसीबी चढ़ाने का प्रयास भी किया। ग्रामीणों की सतर्कता और संख्या अधिक होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के रास्ते से मिट्टी उठाने से रास्ता खराब हो रहा है और किसानों की फसलों और खेतों को नुकसान पहुंच रहा है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई न होने से अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
घटना के बाद गांव में रोष का माहौल है। ग्रामीण किसान नवीन, राजकुमार, राकेश, कुलदीप, दीपक, जयसिंह और धर्मेंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस को सूचना देकर अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में खनन विभाग दादरी के संदीप गार्ड ने बताया कि मौके पर मुआयना किया गया है। अवैध मिट्टी खनन पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को सोमवार को खनन विभाग के कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी खनन में शामिल लोगों ने ग्रामीणों को डराने-धमकाने के साथ जेसीबी चढ़ाने का प्रयास भी किया। ग्रामीणों की सतर्कता और संख्या अधिक होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के रास्ते से मिट्टी उठाने से रास्ता खराब हो रहा है और किसानों की फसलों और खेतों को नुकसान पहुंच रहा है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई न होने से अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
घटना के बाद गांव में रोष का माहौल है। ग्रामीण किसान नवीन, राजकुमार, राकेश, कुलदीप, दीपक, जयसिंह और धर्मेंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस को सूचना देकर अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में खनन विभाग दादरी के संदीप गार्ड ने बताया कि मौके पर मुआयना किया गया है। अवैध मिट्टी खनन पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को सोमवार को खनन विभाग के कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।