{"_id":"6946e85c020fa665380941bc","slug":"the-ninth-list-for-admission-to-the-jbt-course-will-be-released-tomorrow-with-youth-from-other-states-showing-greater-interest-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-149064-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: जेबीटी कोर्स में दाखिले की नौंवी सूची जारी होगी कल, दूसरे प्रदेशों के युवा दिखा रहे अधिक रुचि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: जेबीटी कोर्स में दाखिले की नौंवी सूची जारी होगी कल, दूसरे प्रदेशों के युवा दिखा रहे अधिक रुचि
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। जेबीटी (डीएलएड) प्राइमरी टीचर कोर्स में तीसरे चरण की काउंसिलिंग के तहत आठ मेरिट सूची जारी होने के बाद 90 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। शेष रिक्त सीटों को भरने के लिए नौवीं मेरिट सूची 22 दिसंबर को जारी होगी। इस कोर्स में पंजाब, बिहार, उत्तराखंड व राजस्थान के युवा ज्यादा रुचि ले रहे हैं।
विदित रहे तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन चार से आठ दिसंबर तक मांगे गए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक प्रशिक्षण परिषद की ओर से दाखिला प्रक्रिया की जा रही है। प्रदेशभर में 18,950 सीटों के लिए नवंबर माह से दाखिला प्रक्रिया जारी है।
जेबीटी दो वर्षीय कोर्स में कक्षा 12वीं में 50 फीसदी अंकों वाले उम्मीदवार योग्य होते हैं। तीसरे चरण में अब तक आठ मेरिट सूची जारी हो चुकी है। अब तीसरे चरण के तहत नौवीं मेरिट सूची 22 दिसंबर शाम को जारी की जाएगी। इस सूची में चयनित उम्मीदवार 24 दिसंबर तक अलॉट किए गए शिक्षण कॉलेज में दाखिला करवा सकते हैं। इस अवधि के दौरान दाखिला फीस नहीं जमा करवाने पर उम्मीदवार दाखिला की दौड़ से बाहर हो जाता है।
इस समय साइंस व कॉमर्स के उम्मीदवार नहीं मिलने पर उनकी रिक्त सीटों को कलां संकाय के उम्मीदवारों को दिया जा रहा है। इस कोर्स राजस्थान, बिहार, पंजाब व उत्तराखंड के युवा ज्यादा रुचि ले रहे हैं। करीब 85 प्रतिशत दाखिले दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के हुए हैं।
विदित रहे डीएलएड प्रथम वर्ष में चार सप्ताह व द्वितीय वर्ष में 16 सप्ताह की सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप करनी होती है। राज्य भर में करीब 320 शिक्षण कॉलेजों में करीब 18,950 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। चरखी दादरी जिले में इस कोर्स में 12 शिक्षण कॉलेजों में दाखिले होने हैं। प्रत्येक कॉलेज में 50 सीटें निर्धारित हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस कोर्स की परीक्षा ली जाती है। इसकी पुष्टि डीएलएड कॉलेज प्राचार्य राकेश कुमार ने की।
Trending Videos
विदित रहे तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन चार से आठ दिसंबर तक मांगे गए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक प्रशिक्षण परिषद की ओर से दाखिला प्रक्रिया की जा रही है। प्रदेशभर में 18,950 सीटों के लिए नवंबर माह से दाखिला प्रक्रिया जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेबीटी दो वर्षीय कोर्स में कक्षा 12वीं में 50 फीसदी अंकों वाले उम्मीदवार योग्य होते हैं। तीसरे चरण में अब तक आठ मेरिट सूची जारी हो चुकी है। अब तीसरे चरण के तहत नौवीं मेरिट सूची 22 दिसंबर शाम को जारी की जाएगी। इस सूची में चयनित उम्मीदवार 24 दिसंबर तक अलॉट किए गए शिक्षण कॉलेज में दाखिला करवा सकते हैं। इस अवधि के दौरान दाखिला फीस नहीं जमा करवाने पर उम्मीदवार दाखिला की दौड़ से बाहर हो जाता है।
इस समय साइंस व कॉमर्स के उम्मीदवार नहीं मिलने पर उनकी रिक्त सीटों को कलां संकाय के उम्मीदवारों को दिया जा रहा है। इस कोर्स राजस्थान, बिहार, पंजाब व उत्तराखंड के युवा ज्यादा रुचि ले रहे हैं। करीब 85 प्रतिशत दाखिले दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के हुए हैं।
विदित रहे डीएलएड प्रथम वर्ष में चार सप्ताह व द्वितीय वर्ष में 16 सप्ताह की सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप करनी होती है। राज्य भर में करीब 320 शिक्षण कॉलेजों में करीब 18,950 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। चरखी दादरी जिले में इस कोर्स में 12 शिक्षण कॉलेजों में दाखिले होने हैं। प्रत्येक कॉलेज में 50 सीटें निर्धारित हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस कोर्स की परीक्षा ली जाती है। इसकी पुष्टि डीएलएड कॉलेज प्राचार्य राकेश कुमार ने की।