{"_id":"6946fa5acbf271278508696b","slug":"shashikant-came-first-in-shot-put-sanjay-in-400m-race-and-seema-in-100m-race-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-149052-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: शॉटपुट में शशिकांत, 400 मीटर दौड़ में संजय व 100 मीटर में सीमा रही प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: शॉटपुट में शशिकांत, 400 मीटर दौड़ में संजय व 100 मीटर में सीमा रही प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ी व मुख्य अतिथि।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। गांव लाड में शनिवार को खंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। सरपंच प्रद्युम्न, धर्म सेना प्रदेश सचिव ओमप्रकाश व प्रवीण गोलागढ़ ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान वॉलीबाल में लाड की ए टीम विजेता बनीं।
मेरा युवा भारत केंद्र ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर प्रवीण गोलागढ़ ने बताया कि वॉलीबाल में गांव लाड की ए टीम विजेता बनी। खो-खो में खेड़ी बूरा की टीम विजयी रही। 400 मीटर दौड़ में संजय प्रथम व आशीष दूसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग 100 मीटर में सीमा खेड़ी बूरा ने पहला व मधु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट पुरुष वर्ग में शशिकांत ने पहला व आशीष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में मधु ने पहला व स्नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद पुरुष वर्ग में संजय ने पहला व अमित ने द्वितीय स्थान पाया। ऊंची कूद में अमित ने पहला व सुधीर ने दूसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में मधु ने पहला व स्नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रवीण गोलागढ़ ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीमों एवं एथलेटिक्स खेल में प्रथम रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।
इन विजेताओं का जिलास्तर पर चयन किया गया है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कुणाल, रोहित व कोच परमजीत ने निभाई। प्रदीप सोहसरा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इनमें भागीदारी से व्यक्ति में अनुशासन, सहनशीलता और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर राजकुमार सैन, राजेश, देसराम, राजेंद्र पीटीआई आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मेरा युवा भारत केंद्र ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर प्रवीण गोलागढ़ ने बताया कि वॉलीबाल में गांव लाड की ए टीम विजेता बनी। खो-खो में खेड़ी बूरा की टीम विजयी रही। 400 मीटर दौड़ में संजय प्रथम व आशीष दूसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग 100 मीटर में सीमा खेड़ी बूरा ने पहला व मधु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट पुरुष वर्ग में शशिकांत ने पहला व आशीष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में मधु ने पहला व स्नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबी कूद पुरुष वर्ग में संजय ने पहला व अमित ने द्वितीय स्थान पाया। ऊंची कूद में अमित ने पहला व सुधीर ने दूसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में मधु ने पहला व स्नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रवीण गोलागढ़ ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीमों एवं एथलेटिक्स खेल में प्रथम रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।
इन विजेताओं का जिलास्तर पर चयन किया गया है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कुणाल, रोहित व कोच परमजीत ने निभाई। प्रदीप सोहसरा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इनमें भागीदारी से व्यक्ति में अनुशासन, सहनशीलता और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर राजकुमार सैन, राजेश, देसराम, राजेंद्र पीटीआई आदि मौजूद रहे।