{"_id":"68c8577886b4a31b280daf08","slug":"karate-player-abhimanyu-selected-in-the-under-60-kg-weight-category-for-khel-mahakumbh-charkhi-dadri-news-c-21-hsr1020-710514-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: खेल महाकुंभ के लिए 60 से कम किलोग्राम भारवर्ग में कराटे खिलाड़ी अभिमन्यु का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: खेल महाकुंभ के लिए 60 से कम किलोग्राम भारवर्ग में कराटे खिलाड़ी अभिमन्यु का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
हिसार। महाबीर स्टेडियम में सोमवार को राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के लिए लड़कों के कराटे के ट्रायल लिए गए। ट्रायल में जिले से 80 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। अब प्रथम स्थान के विजेता खिलाड़ी खेल महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। ट्रायल में मुख्यातिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार पहुंचें और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ असिस्टेंट कृष्ण मलिक भी थे।
जिला कराटे संघ के प्रधान विवेक सुथार ने बताया कि सोमवार को हुए ट्रायल में 60 से कम किलोग्राम भारवर्ग में अभिमन्यु, 67 से कम में नवदीप, 75 से कम में निशांत कुमार, 84 से कम में हर्ष कुमार और 84 से ऊपर किलोग्राम भारवर्ग में सुनील प्रथम स्थान पर रहे। अब विजेता खिलाड़ी इसी माह 24 से 26 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में दमखम दिखाएंगे। हालांकि अभी तक प्रतियोगिता कहां होगी इसका शेड्यूल नहीं आया है। वहीं, रविवार को महिला खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए थे।
अभी तक महाबीर स्टेडियम के एथलेटिक्स ग्राउंड से नहीं निकला बारिश का पानी
उधर, महाबीर स्टेडियम के एथलेटिक्स और बास्केटबाल ग्राउंड से अभी तक बारिश का पानी नहीं निकला है। इस कारण 500 से ज्यादा खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। खिलाड़ी कई बार खेल अधिकारियों के समक्ष ग्राउंड से पानी निकलवाने की गुहार लगा चुके है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हर बार बारिश के दिनों में खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। अभी भी एथलेटिक्स ग्राउंड से दो से ढाई फुट पानी भरा है। अभी तक खेल विभाग ने पानी निकलवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं, पानी भरने के कारण बास्केटबाल के खिलाड़ी भी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।
जिला कराटे संघ के प्रधान विवेक सुथार ने बताया कि सोमवार को हुए ट्रायल में 60 से कम किलोग्राम भारवर्ग में अभिमन्यु, 67 से कम में नवदीप, 75 से कम में निशांत कुमार, 84 से कम में हर्ष कुमार और 84 से ऊपर किलोग्राम भारवर्ग में सुनील प्रथम स्थान पर रहे। अब विजेता खिलाड़ी इसी माह 24 से 26 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में दमखम दिखाएंगे। हालांकि अभी तक प्रतियोगिता कहां होगी इसका शेड्यूल नहीं आया है। वहीं, रविवार को महिला खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक महाबीर स्टेडियम के एथलेटिक्स ग्राउंड से नहीं निकला बारिश का पानी
उधर, महाबीर स्टेडियम के एथलेटिक्स और बास्केटबाल ग्राउंड से अभी तक बारिश का पानी नहीं निकला है। इस कारण 500 से ज्यादा खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। खिलाड़ी कई बार खेल अधिकारियों के समक्ष ग्राउंड से पानी निकलवाने की गुहार लगा चुके है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हर बार बारिश के दिनों में खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। अभी भी एथलेटिक्स ग्राउंड से दो से ढाई फुट पानी भरा है। अभी तक खेल विभाग ने पानी निकलवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं, पानी भरने के कारण बास्केटबाल के खिलाड़ी भी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।