{"_id":"68c86db037db4e14d0092382","slug":"teachers-given-demand-letter-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-144670-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: शिक्षकों ने मांगोंं के लिए अधिकारी को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: शिक्षकों ने मांगोंं के लिए अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन

डीईओ को ज्ञापन देते हुए शिक्षक। स्रोत: विज्ञप्ति
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। मांगोंं व समस्याओं के लिए हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने डीईओ विरेंद्र सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान विद्यानंद श्योराण के नेतृत्व में बीएलओ ड्यूटी को दुरुस्त करने की मांग की।
इस दौरान बीएलओ ड्यूटी में अनियमितता की बात रखी। इसके अलावा, एसीपी मामले, नए सत्र की एलटीसी जारी करने, जीआईएस नंबर जेनरेट करवाने, माता-पिता की मेडिकल प्रतिभूति की 42 हजार आय की शर्त हटवाने, सीसीएल फाइलों को ऑनलाइन करवाने, एससीआरटी गुरुग्राम में कम्प्यूटर साइंस प्रवक्ता की भाषा की ट्रेनिंग करवाने की मांग की।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी ने बीएलओ ड्यूटी में अनियमितता पर जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष द्वितीय श्रेणी प्रवक्ताओं को बीएलओ लगाने पर आपत्ति जताई। ज्ञापन में कहा गया कि एक ही मतदान केंद्र क्षेत्र में जब तक विभिन्न विभागों में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध हैं तो द्वितीय श्रेणी कर्मचारियों को बीएलओ नहीं बनाया जाए।

Trending Videos
चरखी दादरी। मांगोंं व समस्याओं के लिए हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने डीईओ विरेंद्र सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान विद्यानंद श्योराण के नेतृत्व में बीएलओ ड्यूटी को दुरुस्त करने की मांग की।
इस दौरान बीएलओ ड्यूटी में अनियमितता की बात रखी। इसके अलावा, एसीपी मामले, नए सत्र की एलटीसी जारी करने, जीआईएस नंबर जेनरेट करवाने, माता-पिता की मेडिकल प्रतिभूति की 42 हजार आय की शर्त हटवाने, सीसीएल फाइलों को ऑनलाइन करवाने, एससीआरटी गुरुग्राम में कम्प्यूटर साइंस प्रवक्ता की भाषा की ट्रेनिंग करवाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान जिला कार्यकारिणी ने बीएलओ ड्यूटी में अनियमितता पर जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष द्वितीय श्रेणी प्रवक्ताओं को बीएलओ लगाने पर आपत्ति जताई। ज्ञापन में कहा गया कि एक ही मतदान केंद्र क्षेत्र में जब तक विभिन्न विभागों में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध हैं तो द्वितीय श्रेणी कर्मचारियों को बीएलओ नहीं बनाया जाए।