{"_id":"68c86bf650e5f36d69000523","slug":"karate-trial-on-17-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-144655-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेल महाकुंभ : कराटे के लिए चयन 17 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेल महाकुंभ : कराटे के लिए चयन 17 को
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
चरखी दादरी। खेल विभाग की ओर से राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के लिए इस बार कराटे को भी शामिल कर लिया गया है। खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन 17 सितंबर को किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी विष्णु भगवान ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार इस बार राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में कराटे भी शामिल होगा। जिले की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन 17 सितंबर को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्योनाथ नंबरदार बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रायल के आधार पर चयन किया जाएगा।
चयन के लिए लड़कों में वेट कैटेगरी 60, 67, 75, 84, 84 किलोग्राम और लड़कियों में 50, 55, 61, 68 किलोग्राम भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। चयन एकल व टीम दोनों श्रेणियों में किया जाएगा। कराटे चयन के लिए वजन प्रात: 7:00 बजे से 9:00 बजे तक लिया जाएगा। संवाद

Trending Videos
जिला खेल अधिकारी विष्णु भगवान ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार इस बार राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में कराटे भी शामिल होगा। जिले की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन 17 सितंबर को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्योनाथ नंबरदार बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रायल के आधार पर चयन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चयन के लिए लड़कों में वेट कैटेगरी 60, 67, 75, 84, 84 किलोग्राम और लड़कियों में 50, 55, 61, 68 किलोग्राम भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। चयन एकल व टीम दोनों श्रेणियों में किया जाएगा। कराटे चयन के लिए वजन प्रात: 7:00 बजे से 9:00 बजे तक लिया जाएगा। संवाद