{"_id":"68c86b508f5852a25104a789","slug":"dap-distribited-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-144677-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: खाद के लिए लगी लंबी कतार, पुलिस ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: खाद के लिए लगी लंबी कतार, पुलिस ने संभाला मोर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन

खाद बिक्री केंद्र पर किसानों को संभालते पुलिस कर्मी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ बनी रही। सहकारी केंद्र पर खाद वितरण के दौरान पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। सोमवार को खाद की बिक्री शुरू करते ही सुबह से ही पुरुष व महिला किसानों में पहले खाद पाने की होड़ शुरू गई। भीड़ को देखकर सहकारी विभाग के अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी।
करीब 15 पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को कतार में लगाकर खाद का वितरण करवाया। किसानों ने सरकार पर खाद उपलब्ध न करवाने का आरोप लगाया। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने किसानों से जरूरत के अनुसार ही खाद लेने की अपील की।
लोहारू रोड स्थित सहकारिता विभाग के खाद वितरण केंद्र में बिक्री का समाचार मिलते ही किसान पहुंच गए। केंद्र में 50 गांवों के किसानों के लिए मात्र 1000 बैग डीएपी खाद ही पहुंची। किसानों की ज्यादा भीड़ देखकर पुलिस व कृषि विभाग को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी व पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान किसान नारेबाजी करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को कतार में लगाकर खाद वितरित करवाई।
किसान सतपाल श्योराण, रमेश कुमार, जगबीर शर्मा, रोहताश, अमर सिंह, कमला देवी, संतोष, बीरमति ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से नाममात्र की डीएपी व यूरिया खाद आ रही है। इससे रबी सीजन की बिजाई प्रभावित होगी। हर बार किसानों को कतार में खड़ा होकर खाद लेनी पड़ रही है। ज्यादा बरसात से बाजरा, कपास, ग्वार की फसलें पहले ही खराबे की भेंट चढ़ चुकी हैं। अब रबी की फसलों की बिजाई के लिए डीएपी की जरूरत है। सहकारी खाद वितरण केंद्रों में नाममात्र की खाद की आपूर्ति की जा रही है।

Trending Videos
बाढड़ा। डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ बनी रही। सहकारी केंद्र पर खाद वितरण के दौरान पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। सोमवार को खाद की बिक्री शुरू करते ही सुबह से ही पुरुष व महिला किसानों में पहले खाद पाने की होड़ शुरू गई। भीड़ को देखकर सहकारी विभाग के अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी।
करीब 15 पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को कतार में लगाकर खाद का वितरण करवाया। किसानों ने सरकार पर खाद उपलब्ध न करवाने का आरोप लगाया। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने किसानों से जरूरत के अनुसार ही खाद लेने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहारू रोड स्थित सहकारिता विभाग के खाद वितरण केंद्र में बिक्री का समाचार मिलते ही किसान पहुंच गए। केंद्र में 50 गांवों के किसानों के लिए मात्र 1000 बैग डीएपी खाद ही पहुंची। किसानों की ज्यादा भीड़ देखकर पुलिस व कृषि विभाग को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी व पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इस दौरान किसान नारेबाजी करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को कतार में लगाकर खाद वितरित करवाई।
किसान सतपाल श्योराण, रमेश कुमार, जगबीर शर्मा, रोहताश, अमर सिंह, कमला देवी, संतोष, बीरमति ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से नाममात्र की डीएपी व यूरिया खाद आ रही है। इससे रबी सीजन की बिजाई प्रभावित होगी। हर बार किसानों को कतार में खड़ा होकर खाद लेनी पड़ रही है। ज्यादा बरसात से बाजरा, कपास, ग्वार की फसलें पहले ही खराबे की भेंट चढ़ चुकी हैं। अब रबी की फसलों की बिजाई के लिए डीएपी की जरूरत है। सहकारी खाद वितरण केंद्रों में नाममात्र की खाद की आपूर्ति की जा रही है।