{"_id":"66729fd52123340f3007d8f1","slug":"people-of-charkhi-dadri-face-electricity-and-water-crisis-protest-for-rise-issue-2024-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"चरखी दादरीः बिजली-पानी की समस्या पर फूटा गुस्सा, 13 वार्डों के लोगों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, चेतावनी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी दादरीः बिजली-पानी की समस्या पर फूटा गुस्सा, 13 वार्डों के लोगों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, चेतावनी दी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 19 Jun 2024 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
लोगों का आरोप है कि भीषण गर्मी में बिना बिजली पानी रहना पड़ रहा है। रात को बिजली कट लगने पर बच्चे सो नहीं पा रहे। वहीं बीते कई दिनों से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। संबंधित विभाग लोगों की समस्या को हल नहीं कर रहा है।

बिजली पानी की समस्या को लेकर रोष जताते ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गर्मी के मौसम में लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। बिजली-पानी लोगों की आम जरूरत है, लेकिन इन दिनों जिले के कई कस्बों में लोगों को बिजली व पानी की पूर्ति नहीं हो रही है। बिजली व पेयजल समस्या से परेशान 13 वार्डों के पार्षदों व महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग के प्रति रोष जताया। इसमें वार्डों से आई महिलाओं ने लगभग बीस मटके फोड़कर जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली का विरोध किया। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों से कार्यप्रणाली में सुधार कर समस्या से निजात दिलाने की अपील की। बुधवार सुबह 10 बजे शहर के 13 वार्डों के पार्षद व महिलाएं रोहतक चौक पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बिजली व पानी की समस्या को लेकर विभागों के प्रति रोष जताया और सांकेतिक प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन चला। साथ ही महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति मटका फोड़कर रोष जाहिर किया। इस दौरान सभी वार्डों से आई महिलाओं ने एक के बाद एक कर कुल बीस मटके फोड़े।
खरीद कर पी रहे पानी
पार्षद सुधीर स्वामी ने बताया कि उनके वार्ड में करीबन तीन हजार की आबादी है और इसमें से 40 प्रतिशत आबादी के पास पानी नहीं पहुंच रहा है। पिछले तीन महीने से वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इससे खफा महिलाओं का बुधवार को गुस्सा फूटा और वे घर से खाली मटके लेकर चौक पर आ गई। पानी बिना गर्मी में दैनिक कार्य प्रभावित रहते हैं और वे काफी दिनों से पानी खरीद कर पी रहे हैं।
लोगों ने विभाग को दी चेतावनी
दूसरी तरफ, विभाग बिजली कट लगाकर उनकी दैनिक बिजली सप्लाई में भी कटौती कर रहा है। इससे आम नागरिकों के साथ दुकानदारों व अन्य बिजली कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गर्मी में लगातार लगने वाले इन कटों से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ग्राहकों को समय पर सामान न मिलने पर वे दोबारा उस दुकान की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। रात को बिजली चले जाने पर बच्चे सो नहीं पाते। अब उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारियों से समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोनल करने की चेतावनी दी है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
खरीद कर पी रहे पानी
पार्षद सुधीर स्वामी ने बताया कि उनके वार्ड में करीबन तीन हजार की आबादी है और इसमें से 40 प्रतिशत आबादी के पास पानी नहीं पहुंच रहा है। पिछले तीन महीने से वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इससे खफा महिलाओं का बुधवार को गुस्सा फूटा और वे घर से खाली मटके लेकर चौक पर आ गई। पानी बिना गर्मी में दैनिक कार्य प्रभावित रहते हैं और वे काफी दिनों से पानी खरीद कर पी रहे हैं।
लोगों ने विभाग को दी चेतावनी
दूसरी तरफ, विभाग बिजली कट लगाकर उनकी दैनिक बिजली सप्लाई में भी कटौती कर रहा है। इससे आम नागरिकों के साथ दुकानदारों व अन्य बिजली कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गर्मी में लगातार लगने वाले इन कटों से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ग्राहकों को समय पर सामान न मिलने पर वे दोबारा उस दुकान की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। रात को बिजली चले जाने पर बच्चे सो नहीं पाते। अब उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारियों से समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोनल करने की चेतावनी दी है।