{"_id":"6946e6e292b245587f04fad6","slug":"police-arrested-eight-accused-from-madhya-pradesh-for-stealing-from-a-jeweler-in-badhra-and-four-shops-in-jhojhu-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149050-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बाढड़ा में ज्वेलर्स और झोझू में चार दुकानों में चोरी करने के मध्य प्रदेश के आठ आरोपियों को पुलिस ने किया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बाढड़ा में ज्वेलर्स और झोझू में चार दुकानों में चोरी करने के मध्य प्रदेश के आठ आरोपियों को पुलिस ने किया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिला पुलिस की टीम ने बाढड़ा में ज्वेलर्स और झोझू कलां स्थित चार दुकानों में हुई चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए आठ आरोपियों को गांव कलियाणा घाटी से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
बाढड़ा के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गत 16 दिसंबर को मूलरूप से गांव भांडवा और वर्तमान में बाढड़ा निवासी अमित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि बाढड़ा में उसकी बालाजी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सुबह छह बजे उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर उठा हुआ है। जिस पर वह दुकान पर पहुंचा तो वहां से 14.5 किलोग्राम चांदी और 23.500 ग्राम सोने के आभूषण चोरी मिले जिनकी कीमत करीब 31,37,500 रुपये थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात लोगों की ओर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत के आधार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को बाढड़ा पुलिस थाने में तैनात और एसआईटी में शामिल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को सूचना मिली कि बाढड़ा स्थित दुकान में चोरी करने वाले 7-8 व्यक्ति कलियाणा घाटी में चोरी की फिराक में आए हुए हैं। जिस पर टीम ने कलियाणा घाटी में दबिश देकर आठ लोगों को काबू किया।
आरोपी मध्य प्रदेश के गुन्ना जिले के गांव बिला खेड़ी निवासी अशान (39), शाहरुख (22), धरनौद (22), परसराम (42), विदिशा जिले के गांव रुसिया निवासी कुनाल (38) और रोशन (54), गुन्ना जिले के कैंट थाना क्षेत्र की शिव कॉलोनी निवासी अशुमन (23) और मुख्तयार (40) थे।
झोझू में चोरी की वारदात भी कबूली
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपियों ने 14 दिसंबर की रात को कस्बा झोझू कलां के मेन रोड पर चार दुकानों में चोरी करने की वारदात भी कुबूल की है। यहां से चोरों ने बुक डिपो, गारमेंट्स, मेडिकल स्टोर व मोबाइल की दुकानों से भी लाखों रुपये की नकदी व सामान चुराया गया था।
दिल्ली से आते थे वारदात करने, रोहतक से किराये पर ली कार
शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि उक्त आठों आरोपी आपस में दोस्त हैं और उनका गिरोह है। इनका दिल्ली के दशहरा ग्राउंड में ठिकाना है। वारदात को अंजाम देने के लिए ये इकट्ठे होकर दिल्ली से आते हैं और वारदात के बाद वापस दिल्ली चले जाते हैं। बाढड़ा में वारदात में प्रयोग की गई कार को उक्त लोगों ने रोहतक में कार रेंटल सर्विस से किराये पर लिया था।
निशानदेही पर बरामद किए जाएंगे गहने, नकदी : डीएसपी
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने, नकदी व अन्य सामान दिल्ली से बरामद किया जाएगा। इसके अलावा इनके गृह क्षेत्र के पुलिस थानों से संपर्क कर अन्य मामलों की जानकारी भी जुटाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की भी संभावनाएं हैं। पुलिस की ओर से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
बाढड़ा के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गत 16 दिसंबर को मूलरूप से गांव भांडवा और वर्तमान में बाढड़ा निवासी अमित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि बाढड़ा में उसकी बालाजी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सुबह छह बजे उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर उठा हुआ है। जिस पर वह दुकान पर पहुंचा तो वहां से 14.5 किलोग्राम चांदी और 23.500 ग्राम सोने के आभूषण चोरी मिले जिनकी कीमत करीब 31,37,500 रुपये थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात लोगों की ओर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत के आधार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को बाढड़ा पुलिस थाने में तैनात और एसआईटी में शामिल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को सूचना मिली कि बाढड़ा स्थित दुकान में चोरी करने वाले 7-8 व्यक्ति कलियाणा घाटी में चोरी की फिराक में आए हुए हैं। जिस पर टीम ने कलियाणा घाटी में दबिश देकर आठ लोगों को काबू किया।
आरोपी मध्य प्रदेश के गुन्ना जिले के गांव बिला खेड़ी निवासी अशान (39), शाहरुख (22), धरनौद (22), परसराम (42), विदिशा जिले के गांव रुसिया निवासी कुनाल (38) और रोशन (54), गुन्ना जिले के कैंट थाना क्षेत्र की शिव कॉलोनी निवासी अशुमन (23) और मुख्तयार (40) थे।
झोझू में चोरी की वारदात भी कबूली
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपियों ने 14 दिसंबर की रात को कस्बा झोझू कलां के मेन रोड पर चार दुकानों में चोरी करने की वारदात भी कुबूल की है। यहां से चोरों ने बुक डिपो, गारमेंट्स, मेडिकल स्टोर व मोबाइल की दुकानों से भी लाखों रुपये की नकदी व सामान चुराया गया था।
दिल्ली से आते थे वारदात करने, रोहतक से किराये पर ली कार
शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि उक्त आठों आरोपी आपस में दोस्त हैं और उनका गिरोह है। इनका दिल्ली के दशहरा ग्राउंड में ठिकाना है। वारदात को अंजाम देने के लिए ये इकट्ठे होकर दिल्ली से आते हैं और वारदात के बाद वापस दिल्ली चले जाते हैं। बाढड़ा में वारदात में प्रयोग की गई कार को उक्त लोगों ने रोहतक में कार रेंटल सर्विस से किराये पर लिया था।
निशानदेही पर बरामद किए जाएंगे गहने, नकदी : डीएसपी
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने, नकदी व अन्य सामान दिल्ली से बरामद किया जाएगा। इसके अलावा इनके गृह क्षेत्र के पुलिस थानों से संपर्क कर अन्य मामलों की जानकारी भी जुटाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की भी संभावनाएं हैं। पुलिस की ओर से गहनता से पूछताछ की जा रही है।