{"_id":"69558ccf028031321007a413","slug":"the-body-of-a-man-was-found-in-the-loharu-feeder-near-achina-but-he-could-not-be-identified-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149536-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: अचीना के समीप लोहारू फीडर में मिला व्यक्ति का शव, नहीं हो सकी पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: अचीना के समीप लोहारू फीडर में मिला व्यक्ति का शव, नहीं हो सकी पहचान
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिले के गांव अचीना के समीप से गुजरने वाली लोहारू फीडर में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पुराना होने के चलते बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
अचीना पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अमित ने बताया कि मंगलवार दोपहर को बेलदार के माध्यम से सूचना मिली कि अचीना से मोरवाला रोड पर लोहारू फीडर में एक व्यक्ति का निर्वस्त्र शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतक के पास से पहचान लायक कुछ भी नहीं मिल सका। एफएसएल टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। जिसके बाद शव को दादरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
हेड कांस्टेबल अमित ने बताया कि यह शव बेरी की तरफ से फीडर में बहकर आया है। अब फीडर में पानी खत्म होने पर शव दिखाई दिया। प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष आंकी जा रही है। वहीं शव के चेहरे को जंगली जानवरों ने भी नोचा हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाकर शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा।
Trending Videos
अचीना पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अमित ने बताया कि मंगलवार दोपहर को बेलदार के माध्यम से सूचना मिली कि अचीना से मोरवाला रोड पर लोहारू फीडर में एक व्यक्ति का निर्वस्त्र शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतक के पास से पहचान लायक कुछ भी नहीं मिल सका। एफएसएल टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। जिसके बाद शव को दादरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेड कांस्टेबल अमित ने बताया कि यह शव बेरी की तरफ से फीडर में बहकर आया है। अब फीडर में पानी खत्म होने पर शव दिखाई दिया। प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष आंकी जा रही है। वहीं शव के चेहरे को जंगली जानवरों ने भी नोचा हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाकर शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा।