{"_id":"6946e690fe4c11890c01f998","slug":"the-couple-committed-suicide-by-hanging-themselves-with-their-hands-on-each-others-shoulders-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149069-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: दंपती ने एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रख फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: दंपती ने एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रख फंदा लगाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। गांव बेरला में शुक्रवार देर रात एक दंपती ने घर में खिड़की से बंधे अलग-अलग फंदों को गले में डाल एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर आत्महत्या कर ली। मृतकों ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लेने और वापस न करने पर खुदकुशी करने का जिक्र किया है। पुलिस ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की है। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।
बाढड़ा थाने के कार्यवाहक प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बेरला निवासी विष्णु (32) गांव दगड़ौली में सैलून चलाता था। पत्नी संगीता (30) गृहिणी थी और गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। शुक्रवार रात दोनों मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चले गए जबकि विष्णु की मां कमलेश व उसके दोनों बच्चे नीचे सो रहे थे। शनिवार सुबह जब काफी देर तक दोनों नीचे नहीं आए तो कमलेश ऊपर गई। इस दौरान हल्का अंधेरा था और दोनों खिड़की के साथ लटके से दिखे। अनहोनी की आशंका पर कमलेश ने आवाज देकर पड़ोस में रहने वाले लोगों को बुलाया। कमरे में घुसे तो देखा कि विष्ण व संगीता का शव चुन्नी के अलग-अलग बने फंदे से लटक रहा था। चाकू से फंदे काटकर उन्हें नीचे उतारा। विष्णु को हल्की खांसी आई। लोगों को जीवित होने का आभास होने पर तत्काल बाढड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर डायल 112, बाढड़ा थाना पुलिस और एफएसएल टीमें मौके पर पहुंची। कमरे से ही सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें राजेश नामक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लेकर वापस न करने का जिक्र है।
दो बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
विष्णु व संगीता दो बच्चों के माता-पिता थे। उनके 13 वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय एक बेटा है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। दोनों बच्चों व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सोमबीर के बयान तथा सुसाइड नोट के आधार पर राजेश नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
बाढड़ा थाने के कार्यवाहक प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बेरला निवासी विष्णु (32) गांव दगड़ौली में सैलून चलाता था। पत्नी संगीता (30) गृहिणी थी और गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। शुक्रवार रात दोनों मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चले गए जबकि विष्णु की मां कमलेश व उसके दोनों बच्चे नीचे सो रहे थे। शनिवार सुबह जब काफी देर तक दोनों नीचे नहीं आए तो कमलेश ऊपर गई। इस दौरान हल्का अंधेरा था और दोनों खिड़की के साथ लटके से दिखे। अनहोनी की आशंका पर कमलेश ने आवाज देकर पड़ोस में रहने वाले लोगों को बुलाया। कमरे में घुसे तो देखा कि विष्ण व संगीता का शव चुन्नी के अलग-अलग बने फंदे से लटक रहा था। चाकू से फंदे काटकर उन्हें नीचे उतारा। विष्णु को हल्की खांसी आई। लोगों को जीवित होने का आभास होने पर तत्काल बाढड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर डायल 112, बाढड़ा थाना पुलिस और एफएसएल टीमें मौके पर पहुंची। कमरे से ही सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें राजेश नामक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लेकर वापस न करने का जिक्र है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
विष्णु व संगीता दो बच्चों के माता-पिता थे। उनके 13 वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय एक बेटा है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। दोनों बच्चों व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सोमबीर के बयान तथा सुसाइड नोट के आधार पर राजेश नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।