{"_id":"68c47dc6f5bfcf91c808ea01","slug":"waiting-for-ac-bus-facility-since-5-months-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-144549-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 5 माह से एसी बस सुविधा मिलने का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 5 माह से एसी बस सुविधा मिलने का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी परिवहन डिपो के बेड़े में एक भी एसी बस शामिल नहीं है। करीब 5 माह पहले डिपो अधिकारियों की ओर से पांच एसी बसों की मांग मुख्यालय भेजी गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से आवंटित बसें भेजते ही इनका लंबे रूटों पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
दादरी से दिल्ली, जयपुर, झुंझुनू, खाटूश्याम, चंडीगढ़, हरिद्वार आदि लंबे रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। डिपो में बसों की कमी पहले से बनी है जबकि हाल ही में बीएस-4 मार्का की 15 बसें दादरी से पंचकूला डिपो भेजी गई हैं और फिलहाल बेडे में 113 बसें ही बची हुई हैं। डिपो में बसों की कमी का असर रूटों की व्यवस्थाओं पर पड़ रहा है।
स्थानीय अधिकारियों की मानें तो बसों का बेड़ा पूरा करने के लिए पांच एसी बसों की मांग मुख्यालय से की गई थी। अब तक ये बसें डिपो के बेड़े में शामिल नहीं हुई हैं। दूसरी ओर इन बसों का संचालन लंबे रूटों पर किया जाना है ताकि यात्रियों को सुविधाजनक सफर का लाभ मिल सके। वहीं, पांचों एसी बसें भेजने का निर्णय मुख्यालय की ओर से लिया जाना है। दादरी डिपो में नई बसें पहुंचते ही औपचारिकताएं पूरी कर इन्हें लंबे रूटों पर दौड़ाना शुरू कर दिया जाएगा।
- इन रूटों पर चलाई जानी हैं एसी बसें
दादरी डिपो के अधिकारियों ने पांच एसी बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की हुई है। इसके अनुसार, एक बस दादरी-झुंझुनू रूट पर तो एक दादरी-जयपुर रूट पर चलाई जानी है। तीसरी बस का संचालन दादरी-दिल्ली रूट पर होना है। चौथी बस नारनौल-चंडीगढ़ रूट पर और पांचवीं बस दिल्ली-झुंझुनू रूट पर चलाई जानी है। इन बसों का संचालन होने से प्रतिदिन एक हजार यात्रियों को फायदा होगा।
- बस स्टैंड का दायरा भी पड़ रहा छोटा
दादरी बस स्टैंड का दायरा इस समय छोटा पड़ रहा है। इसके चलते पांच नए बूथ शुरू नहीं हो पा रहे हैं। दूसरी ओर नए बस स्टैंड निर्माण की योजना अभी ठंडे बस्ते में है। डिपो परिसर के बेड़े में करीब 20 बसों की कमी खल रही है। दादरी बस स्टैंड से प्रतिदिन 30 हजार यात्री सफर करते हैं जबकि विभाग को करीब 12 लाख का राजस्व प्राप्त होता है।
-- -- --
मुख्यालय को भेजी एसी बसों की मांग स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही दादरी डिपो को 5 एसी बसें मिल जाएंगी और इसके तुरंत बाद उन्हें रूटों पर दौड़ाना शुरू कर दिया जाएगा।
नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, परिवहन डिपो, दादरी

Trending Videos
दादरी से दिल्ली, जयपुर, झुंझुनू, खाटूश्याम, चंडीगढ़, हरिद्वार आदि लंबे रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। डिपो में बसों की कमी पहले से बनी है जबकि हाल ही में बीएस-4 मार्का की 15 बसें दादरी से पंचकूला डिपो भेजी गई हैं और फिलहाल बेडे में 113 बसें ही बची हुई हैं। डिपो में बसों की कमी का असर रूटों की व्यवस्थाओं पर पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय अधिकारियों की मानें तो बसों का बेड़ा पूरा करने के लिए पांच एसी बसों की मांग मुख्यालय से की गई थी। अब तक ये बसें डिपो के बेड़े में शामिल नहीं हुई हैं। दूसरी ओर इन बसों का संचालन लंबे रूटों पर किया जाना है ताकि यात्रियों को सुविधाजनक सफर का लाभ मिल सके। वहीं, पांचों एसी बसें भेजने का निर्णय मुख्यालय की ओर से लिया जाना है। दादरी डिपो में नई बसें पहुंचते ही औपचारिकताएं पूरी कर इन्हें लंबे रूटों पर दौड़ाना शुरू कर दिया जाएगा।
- इन रूटों पर चलाई जानी हैं एसी बसें
दादरी डिपो के अधिकारियों ने पांच एसी बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की हुई है। इसके अनुसार, एक बस दादरी-झुंझुनू रूट पर तो एक दादरी-जयपुर रूट पर चलाई जानी है। तीसरी बस का संचालन दादरी-दिल्ली रूट पर होना है। चौथी बस नारनौल-चंडीगढ़ रूट पर और पांचवीं बस दिल्ली-झुंझुनू रूट पर चलाई जानी है। इन बसों का संचालन होने से प्रतिदिन एक हजार यात्रियों को फायदा होगा।
- बस स्टैंड का दायरा भी पड़ रहा छोटा
दादरी बस स्टैंड का दायरा इस समय छोटा पड़ रहा है। इसके चलते पांच नए बूथ शुरू नहीं हो पा रहे हैं। दूसरी ओर नए बस स्टैंड निर्माण की योजना अभी ठंडे बस्ते में है। डिपो परिसर के बेड़े में करीब 20 बसों की कमी खल रही है। दादरी बस स्टैंड से प्रतिदिन 30 हजार यात्री सफर करते हैं जबकि विभाग को करीब 12 लाख का राजस्व प्राप्त होता है।
मुख्यालय को भेजी एसी बसों की मांग स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही दादरी डिपो को 5 एसी बसें मिल जाएंगी और इसके तुरंत बाद उन्हें रूटों पर दौड़ाना शुरू कर दिया जाएगा।
नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, परिवहन डिपो, दादरी