{"_id":"697a5171b3ca71c73c0d4590","slug":"a-glimpse-of-haryanvi-culture-was-seen-in-the-annual-festival-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-147703-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: वार्षिक महोत्सव में दिखाई हरियाणवी संस्कृति की झलक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: वार्षिक महोत्सव में दिखाई हरियाणवी संस्कृति की झलक
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। गांव खाबड़ा कलां स्थित पीडी मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल परिसर में विद्यालय का वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम में आयोजित विद्यार्थियों ने हरियाणा, राजस्थान की संस्कृति की झलक को पेश किया।
कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, हिसार के वन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, दयानंद सिहाग, शिक्षाविद् सर्वजीत सिंह मान आदि ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की मासूमियत से भरी प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत, कविताएं एवं लघु नाटिकाओं ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक संदेश दिया। देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों का आत्मविश्वास और मंच संचालन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा उपस्थित अभिभावकों, ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित किया गया और स्कूल मैनेजमेंट द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं है, बल्कि यह विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, संस्कारों और निरंतर प्रगति का उत्सव है।
इस अवसर पर पीडीएम स्कूल से अनीता गिजरोइया, साधुराम जाखड़, रणसिंह रेपसवाल, विजय सिंह बाघेला, गुरमेहर सिंह, मनोज बैनीवाल सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, अभिभावक, ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, हिसार के वन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, दयानंद सिहाग, शिक्षाविद् सर्वजीत सिंह मान आदि ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की मासूमियत से भरी प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत, कविताएं एवं लघु नाटिकाओं ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक संदेश दिया। देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों का आत्मविश्वास और मंच संचालन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा उपस्थित अभिभावकों, ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित किया गया और स्कूल मैनेजमेंट द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं है, बल्कि यह विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, संस्कारों और निरंतर प्रगति का उत्सव है।
इस अवसर पर पीडीएम स्कूल से अनीता गिजरोइया, साधुराम जाखड़, रणसिंह रेपसवाल, विजय सिंह बाघेला, गुरमेहर सिंह, मनोज बैनीवाल सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, अभिभावक, ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।