{"_id":"697ba241362aef5d900cad8c","slug":"in-the-second-phase-of-mission-buniyad-1218-students-will-appear-for-the-exam-today-at-5-centres-in-the-district-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-147768-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जिले में मिशन बुनियाद के दूसरे चरण में 5 केंद्रों पर आज 1218 विद्यार्थी देंगे परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जिले में मिशन बुनियाद के दूसरे चरण में 5 केंद्रों पर आज 1218 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट तैयार करते हुए जिला विज्ञान विशेषज्ञ स
विज्ञापन
फतेहाबाद। शिक्षा विभाग की मिशन बुनियाद योजना के तहत प्रवेश के लिए चयन को लेकर शुक्रवार को दूसरे चरण की परीक्षा होने जा रही है। इसमें पांच केंद्रों पर 1218 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विभाग ने बुनियाद केंद्रों पर ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जाखल खंड के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए टोहाना आना होगा।
जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें फतेहाबाद, भट्टूकलां, भूना, रतिया व टोहाना को शामिल किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। पहले चरण में 3897 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3230 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेवल-2 परीक्षा में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को बुनियाद सेंटरों में प्रवेश मिलेगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
विद्यार्थियों की नींव मजबूत कर रहा विभाग
सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में समान अवसर मिल सके और सरकारी नौकरी हासिल कर सकें, इसी उद्देश्य से सरकार ने बुनियाद और सुपर-100 जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं। बुनियाद योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगी विषयों की गहन तैयारी करवाई जाती है। बुनियाद परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग सेंटरों में दाखिला दिया जाता है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
पहले चरण में जिले में टाप थ्री रहे स्कूल
राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद : 38
राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना : 34
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदाछोई : 23
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भट्टूकलां 130
राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूना 226
राजकीय कन्या विद्यालय, फतेहाबाद 361
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना 269
राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतिया 232
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
मई में शुरू हो सकती हैं कक्षाएं
लेवल-2 परीक्षा : 30 जनवरी 2026
लेवल-3 एवं ओरिएंटेशन : 3 अप्रैल 2026
कक्षाएं शुरू : 15 मई 2026
-- -- -
मिशन बुनियाद के तहत मेधावी विद्यार्थियों के चयन के लिए लेवल दो की परीक्षा शुक्रवार को ली जाएगी। परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चयनित विद्यार्थियों को दो साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी।
-मुकेश मेहता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ
Trending Videos
जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें फतेहाबाद, भट्टूकलां, भूना, रतिया व टोहाना को शामिल किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। पहले चरण में 3897 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3230 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेवल-2 परीक्षा में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को बुनियाद सेंटरों में प्रवेश मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों की नींव मजबूत कर रहा विभाग
सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में समान अवसर मिल सके और सरकारी नौकरी हासिल कर सकें, इसी उद्देश्य से सरकार ने बुनियाद और सुपर-100 जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं। बुनियाद योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगी विषयों की गहन तैयारी करवाई जाती है। बुनियाद परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग सेंटरों में दाखिला दिया जाता है।
पहले चरण में जिले में टाप थ्री रहे स्कूल
राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद : 38
राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना : 34
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदाछोई : 23
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भट्टूकलां 130
राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूना 226
राजकीय कन्या विद्यालय, फतेहाबाद 361
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना 269
राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतिया 232
मई में शुरू हो सकती हैं कक्षाएं
लेवल-2 परीक्षा : 30 जनवरी 2026
लेवल-3 एवं ओरिएंटेशन : 3 अप्रैल 2026
कक्षाएं शुरू : 15 मई 2026
मिशन बुनियाद के तहत मेधावी विद्यार्थियों के चयन के लिए लेवल दो की परीक्षा शुक्रवार को ली जाएगी। परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चयनित विद्यार्थियों को दो साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी।
-मुकेश मेहता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ