सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   In the second phase of Mission Buniyad, 1218 students will appear for the exam today at 5 centres in the district

Fatehabad News: जिले में मिशन बुनियाद के दूसरे चरण में 5 केंद्रों पर आज 1218 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Thu, 29 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
In the second phase of Mission Buniyad, 1218 students will appear for the exam today at 5 centres in the district
फतेहाबाद के जिला ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय में रिपोर्ट तैयार करते हुए जिला विज्ञान विशेषज्ञ स
विज्ञापन
फतेहाबाद। शिक्षा विभाग की मिशन बुनियाद योजना के तहत प्रवेश के लिए चयन को लेकर शुक्रवार को दूसरे चरण की परीक्षा होने जा रही है। इसमें पांच केंद्रों पर 1218 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विभाग ने बुनियाद केंद्रों पर ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जाखल खंड के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए टोहाना आना होगा।
Trending Videos


जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें फतेहाबाद, भट्टूकलां, भूना, रतिया व टोहाना को शामिल किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। पहले चरण में 3897 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3230 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेवल-2 परीक्षा में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को बुनियाद सेंटरों में प्रवेश मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


---------------------------------------



विद्यार्थियों की नींव मजबूत कर रहा विभाग

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में समान अवसर मिल सके और सरकारी नौकरी हासिल कर सकें, इसी उद्देश्य से सरकार ने बुनियाद और सुपर-100 जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं। बुनियाद योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगी विषयों की गहन तैयारी करवाई जाती है। बुनियाद परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग सेंटरों में दाखिला दिया जाता है।







----------------------------------------



पहले चरण में जिले में टाप थ्री रहे स्कूल



राजकीय माॅडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद : 38

राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना : 34



राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदाछोई : 23

----------------------------------------------







इन केंद्रों पर होगी परीक्षा



परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भट्टूकलां 130

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूना 226

राजकीय कन्या विद्यालय, फतेहाबाद 361

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना 269

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतिया 232



----------------------------------------





मई में शुरू हो सकती हैं कक्षाएं

लेवल-2 परीक्षा : 30 जनवरी 2026

लेवल-3 एवं ओरिएंटेशन : 3 अप्रैल 2026

कक्षाएं शुरू : 15 मई 2026







-----







मिशन बुनियाद के तहत मेधावी विद्यार्थियों के चयन के लिए लेवल दो की परीक्षा शुक्रवार को ली जाएगी। परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चयनित विद्यार्थियों को दो साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी।

-मुकेश मेहता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed