{"_id":"697ba15602d3def0f002094c","slug":"recruitment-in-tohana-atf-will-be-done-as-per-district-level-nhm-guidelines-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-147759-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: टोहाना एटीएफ में भर्ती जिला स्तर की एनएचएम गाइडलाइन अनुसार होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: टोहाना एटीएफ में भर्ती जिला स्तर की एनएचएम गाइडलाइन अनुसार होगी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में नशा मुक्ति केंद्र
विज्ञापन
फतेहाबाद। टोहाना में नशा पीड़ितों के इलाज के लिए शुरू होने वाली एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी (एटीएफ) में डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों की भर्ती अब जिला स्तर की एनएचएम गाइडलाइन के अनुसार होगी। सिविल सर्जन कार्यालय ने इस बारे में मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा था। इस पर विभाग ने स्पष्ट किया कि भर्ती जिला स्वास्थ्य और परिवार वेल्फेयर सोसायटी की ओर से नियंत्रित की जाएगी।
भर्ती में जिला निवासी उम्मीदवारों को 10 अंकों का लाभ मिलेगा, जबकि जिले से बाहर के आवेदकों को ये अंक नहीं मिलेंगे। भर्ती में मेडिकल ऑफिसर, काउंसलर, नर्सिंग ऑफिसर और डाटा मैनेजर के एक-एक पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन 4 पदों के लिए कुल 669 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
दस्तावेज सत्यापन का दो बार मौका पहले ही दिया जा चुका है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर की गाइडलाइन को ही मान्य माना जाएगा। विभाग ने उम्मीदवारों से कहा कि सभी प्रक्रिया नियमों के अनुसार पूरी की जाएगी और चयन में निष्पक्षता बरती जाएगी।
-
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आए हैं 326 आवेदन
एटीएफ में चार पदों के लिए 669 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। इनमें नर्सिंग ऑफिसर के एक पद के लिए ही 326 आवेदन आए। इसके अलावा डॉक्टर पद के लिए 10, डाटा मैनेजर के लिए 225 और काउंसलर के लिए 108 आवेदन आए हैं।
-
डेढ़ साल से रुकी है भर्ती
टोहाना में नशा पीड़ितों के उपचार के लिए शुरू होने वाले एटीएफ को वर्ष 2024 में मंजूरी मिली थी। उसी वर्ष सितंबर माह में भर्ती निकाली गई लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते अटक गई थी। इसके बाद डीसी की टेबल पर फाइल रुकी रही। इस बीच अनुबंध का समय बीत गया और भर्ती रद्द कर दी गई। पिछले साल अक्तूबर माह में दोबारा आवेदन मांगे गए थे। चार माह बाद भी भर्ती अभी सिरे नहीं चढ़ी है।
-
दाखिल हो पाएंगे मरीज
एटीएफ शुरू होने के बाद नशा पीड़ितों को उपचार के लिए फतेहाबाद आने की जरूरत नहीं होगी। मरीजों को टोहाना में ही दाखिल करके उपचार मिल सकेगा। हालांकि वहां पर ओपीडी जारी है। इस प्रोजेक्ट पर एम्स बजट खर्च करेगा।
-
नशा मुक्ति केंद्र फतेहाबाद में दाखिल मरीजों की स्थिति
वर्ष ओपीडी दाखिल हुए मरीज
2018 2315 2157
2019 7104 456
2020 4105 161
2021 1622 106
2022 2768 419
2023 2452 251
2024 2231 244
2025 3274 228
-
एटीएफ भर्ती के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। इसकी जानकारी पोर्टल पर दे दी जाएगी और आपत्ति मांगी जाएगी। अगर आपत्तियां आती हैं तो उन्हें दर कर इसके बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
-डॉ. बुधराम, सिविल सर्जन
Trending Videos
भर्ती में जिला निवासी उम्मीदवारों को 10 अंकों का लाभ मिलेगा, जबकि जिले से बाहर के आवेदकों को ये अंक नहीं मिलेंगे। भर्ती में मेडिकल ऑफिसर, काउंसलर, नर्सिंग ऑफिसर और डाटा मैनेजर के एक-एक पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन 4 पदों के लिए कुल 669 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दस्तावेज सत्यापन का दो बार मौका पहले ही दिया जा चुका है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर की गाइडलाइन को ही मान्य माना जाएगा। विभाग ने उम्मीदवारों से कहा कि सभी प्रक्रिया नियमों के अनुसार पूरी की जाएगी और चयन में निष्पक्षता बरती जाएगी।
-
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आए हैं 326 आवेदन
एटीएफ में चार पदों के लिए 669 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। इनमें नर्सिंग ऑफिसर के एक पद के लिए ही 326 आवेदन आए। इसके अलावा डॉक्टर पद के लिए 10, डाटा मैनेजर के लिए 225 और काउंसलर के लिए 108 आवेदन आए हैं।
-
डेढ़ साल से रुकी है भर्ती
टोहाना में नशा पीड़ितों के उपचार के लिए शुरू होने वाले एटीएफ को वर्ष 2024 में मंजूरी मिली थी। उसी वर्ष सितंबर माह में भर्ती निकाली गई लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते अटक गई थी। इसके बाद डीसी की टेबल पर फाइल रुकी रही। इस बीच अनुबंध का समय बीत गया और भर्ती रद्द कर दी गई। पिछले साल अक्तूबर माह में दोबारा आवेदन मांगे गए थे। चार माह बाद भी भर्ती अभी सिरे नहीं चढ़ी है।
-
दाखिल हो पाएंगे मरीज
एटीएफ शुरू होने के बाद नशा पीड़ितों को उपचार के लिए फतेहाबाद आने की जरूरत नहीं होगी। मरीजों को टोहाना में ही दाखिल करके उपचार मिल सकेगा। हालांकि वहां पर ओपीडी जारी है। इस प्रोजेक्ट पर एम्स बजट खर्च करेगा।
-
नशा मुक्ति केंद्र फतेहाबाद में दाखिल मरीजों की स्थिति
वर्ष ओपीडी दाखिल हुए मरीज
2018 2315 2157
2019 7104 456
2020 4105 161
2021 1622 106
2022 2768 419
2023 2452 251
2024 2231 244
2025 3274 228
-
एटीएफ भर्ती के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। इसकी जानकारी पोर्टल पर दे दी जाएगी और आपत्ति मांगी जाएगी। अगर आपत्तियां आती हैं तो उन्हें दर कर इसके बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
-डॉ. बुधराम, सिविल सर्जन