{"_id":"697ba24acbe909ef83037d27","slug":"the-elderly-were-troubled-by-the-chaos-in-the-camp-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-147758-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: शिविर में अव्यवस्था से परेशान रहे बुजुर्ग, बोले- बनाएं व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: शिविर में अव्यवस्था से परेशान रहे बुजुर्ग, बोले- बनाएं व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
नगर परिषद में आयोजित कैँप में भाग लेने के लिए उमडी भीड़। संवाद
विज्ञापन
टोहाना। नगर परिषद कार्यालय में वीरवार को प्रशासन की ओर से पेंशन संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन शिविर में काफी अव्यवस्था रहीं। इस कारण बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कैंप में आए बुजुर्गों ने कहा कि प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी जो कि नहीं रही। कैंप में आई महिला सुनहरी ने बताया कि पति बंता राम की पेंशन तीन महीने से नहीं आई है। इस कारण से वे परेशान घूम रही हैं। सरकार की ओर से कैंप तो लगाए जाते हैं लेकिन व्यवस्था न होने से परेशानी झेलनी पड़ती है। सरकार को कैंप लगाने से पहले व्यवस्था बनानी चाहिए थी।
महिला हरपालो देवी ने बताया कि सास खानी देवी की पेंशन संबंधी समस्या के समाधान के लिए ने शिविर में आई हैं। उनकी सास की तीन महीने से पेंशन नहीं आई है। इस कारण से दवा लेने में दिक्कत आ रही है। बुजुर्ग सास के पास आय का कोई साधन नहीं है। जो पेंशन आती थी वो भी तीन महीने से रोक रखी है।
बुजुर्ग सत्यनारायण ने बताया कि सरकार आमजन के काम करना चाहती है लेकिन अधिकारियों की ओर से शिविर में व्यवस्था सही तरीके से नहीं बनाई गई है। इस कारण से बुजुर्गों के परेशानी उठानी पड़ रही है। फैमिली आईडी में आय तीन लाख रुपये दिखा दी है। इस कारण पेंशन आना बंद हो गई है।
Trending Videos
कैंप में आए बुजुर्गों ने कहा कि प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी जो कि नहीं रही। कैंप में आई महिला सुनहरी ने बताया कि पति बंता राम की पेंशन तीन महीने से नहीं आई है। इस कारण से वे परेशान घूम रही हैं। सरकार की ओर से कैंप तो लगाए जाते हैं लेकिन व्यवस्था न होने से परेशानी झेलनी पड़ती है। सरकार को कैंप लगाने से पहले व्यवस्था बनानी चाहिए थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला हरपालो देवी ने बताया कि सास खानी देवी की पेंशन संबंधी समस्या के समाधान के लिए ने शिविर में आई हैं। उनकी सास की तीन महीने से पेंशन नहीं आई है। इस कारण से दवा लेने में दिक्कत आ रही है। बुजुर्ग सास के पास आय का कोई साधन नहीं है। जो पेंशन आती थी वो भी तीन महीने से रोक रखी है।
बुजुर्ग सत्यनारायण ने बताया कि सरकार आमजन के काम करना चाहती है लेकिन अधिकारियों की ओर से शिविर में व्यवस्था सही तरीके से नहीं बनाई गई है। इस कारण से बुजुर्गों के परेशानी उठानी पड़ रही है। फैमिली आईडी में आय तीन लाख रुपये दिखा दी है। इस कारण पेंशन आना बंद हो गई है।