{"_id":"6924a3c2152c696a37095528","slug":"a-young-man-attending-a-wedding-sustained-a-serious-leg-injury-rumours-suggest-he-was-shot-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144225-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: शादी में आए एक युवक के पैर में गंभीर चोट, चर्चा गोली लगने की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: शादी में आए एक युवक के पैर में गंभीर चोट, चर्चा गोली लगने की
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भूना। गोरखपुर भाखड़ा नहर के पास स्थित चौबारा गांव में एक शादी समारोह में आए युवक के पैर में गंभीर चोट लगने का मामला सामने आया है। चर्चा यह भी रही कि युवक को मैगजीन साफ करते समय गोली लग गई, लेकिन पुलिस को दिए बयान में घायल ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इन्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव थारी निवासी अंजीत अपने दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने चौबारा गांव आ रहे थे। इसी दौरान उनके पैर में गंभीर चोट आ गई। चर्चा है कि युवक का दोस्त मैगजीन साफ कर रहा था और उसी दौरान गोली पांव के आर-पार हो गई। इसके बाद युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,
वहीं पुलिस टीम घायल के बयान लेने अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी व थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई के अनुसार अंजीत ने बयान में कहा कि उसे गाड़ी में अचानक चोट लगी है। गोली लगने की बात केवल अफवाह है। उन्होंने एक्सीडेंट में चोट लगने का बयान दर्ज करवाया। पुलिस पूछताछ में घायल ने बार-बार गोली लगने की को सिरे से नकारते हुए इसे महज एक दुर्घटना बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में भी गोली लगने जैसा कुछ नहीं आया है। किसी प्रकार की गनशॉट इंजरी का जिक्र नहीं है। इसके बावजूद मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव थारी निवासी अंजीत अपने दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने चौबारा गांव आ रहे थे। इसी दौरान उनके पैर में गंभीर चोट आ गई। चर्चा है कि युवक का दोस्त मैगजीन साफ कर रहा था और उसी दौरान गोली पांव के आर-पार हो गई। इसके बाद युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं पुलिस टीम घायल के बयान लेने अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी व थाना प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई के अनुसार अंजीत ने बयान में कहा कि उसे गाड़ी में अचानक चोट लगी है। गोली लगने की बात केवल अफवाह है। उन्होंने एक्सीडेंट में चोट लगने का बयान दर्ज करवाया। पुलिस पूछताछ में घायल ने बार-बार गोली लगने की को सिरे से नकारते हुए इसे महज एक दुर्घटना बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में भी गोली लगने जैसा कुछ नहीं आया है। किसी प्रकार की गनशॉट इंजरी का जिक्र नहीं है। इसके बावजूद मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।