{"_id":"6924a38ea45c446f9b01c9ef","slug":"demand-for-removal-of-encroachments-raised-during-night-stay-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144224-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: रात्रि प्रवास में उठी कब्जे हटवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: रात्रि प्रवास में उठी कब्जे हटवाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
गांव खजूरी जाटी में शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अधिकारी
विज्ञापन
फतेहाबाद। गांव खजूरी जाटी में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में जिले के आला अधिकारियों ने आयोजित रात्रि प्रवास कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी। डीसी डॉ. विवेक भारती ने सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को आई हुई इन शिकायतों पर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान, प्रशासन के पास विभिन्न मुद्दों से संबंधित करीब 50 शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों में मुख्य रूप से राशन कार्ड कटने, गांव की कुछ गलियों में पीने के पानी की समस्या, गांव से फतेहाबाद व गोरखपुर जाने के लिए बस की समस्या, गांव की पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाने, गांव में बने कच्चे खाल को पक्का करने संबंधित कई मुद्दे शामिल थे।
गांव के सरपंच सीताराम पूनिया ने अधिकारियों का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया वही इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के समक्ष करीब 10 मांगे रखीं, डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने उन कामों को करवाने का आश्वासन दिया, वही गांव के स्कूल को अपग्रेड करने के लिए भी पंचायत की तरफ से दो एकड़ जमीन देने की भी सरपंच ने सहमति दी है।
-- -- -- -- --
गांव की छात्रा ने रखी बस की समस्या
गांव की एक छात्रा ने उपयुक्त के समक्ष गांव से फतेहाबाद जाने वाली बसों की समय सारणी को ठीक करने की बात रखी। इस पर उपायुक्त ने यातायात प्रबंधक सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिए की स्कूल के समय के अनुसार जिला मुख्यालय से गांव में बसें आनी व जानी चाहिए।
Trending Videos
प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान, प्रशासन के पास विभिन्न मुद्दों से संबंधित करीब 50 शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों में मुख्य रूप से राशन कार्ड कटने, गांव की कुछ गलियों में पीने के पानी की समस्या, गांव से फतेहाबाद व गोरखपुर जाने के लिए बस की समस्या, गांव की पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाने, गांव में बने कच्चे खाल को पक्का करने संबंधित कई मुद्दे शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के सरपंच सीताराम पूनिया ने अधिकारियों का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया वही इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के समक्ष करीब 10 मांगे रखीं, डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने उन कामों को करवाने का आश्वासन दिया, वही गांव के स्कूल को अपग्रेड करने के लिए भी पंचायत की तरफ से दो एकड़ जमीन देने की भी सरपंच ने सहमति दी है।
गांव की छात्रा ने रखी बस की समस्या
गांव की एक छात्रा ने उपयुक्त के समक्ष गांव से फतेहाबाद जाने वाली बसों की समय सारणी को ठीक करने की बात रखी। इस पर उपायुक्त ने यातायात प्रबंधक सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिए की स्कूल के समय के अनुसार जिला मुख्यालय से गांव में बसें आनी व जानी चाहिए।