{"_id":"697a4d59136006cf9608ab25","slug":"demand-for-settlement-of-pending-cases-of-teachers-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147713-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: अध्यापकों के लंबित मामलों के निपटारे की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: अध्यापकों के लंबित मामलों के निपटारे की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। अध्यापकों के लंबित मामलों के निपटारे को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रधान राजपाल मिताथल की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद अनीता बाई से मिला और मांग पत्र सौंपा।
संघ के जिला सचिव देसराज माचरा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि सभी जेबीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी की जाए। मुख्य शिक्षक के जिला में जितने पद बनते हैं, उन पर पदोन्नति हो। लंबित एसीपी मामले, एलटीसी मामले, लंबित मेडिकल बिल के मामले तुरंत निपटाएं जाएं। मिड-डे मील वर्कर एवं हेल्पर का समय पर मानदेय जारी किया जाए। स्कूलों में भारी मात्रा में मिड डे मील का सामान भेजा गया है जिसका रखरखाव करना अध्यापकों के लिए मुश्किल हो जाता है। मिड-डे मील की कुकिंग राशि भी जारी की जाए।
स्कूलों में जो सामान भेजा गया है, उसकी कीमत बारे जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में मासिक खर्च का हिसाब लगाने में बड़ी दिक्कत आ रही है। भविष्य में हर स्कूल की मांग के अनुसार मिड-डे मील का सामान भेजा जाए या राशि उपलब्ध करवाई जाए। जिला प्रधान राजपाल मित्ताथल ने बताया कि बच्चों के लिए जो चॉकलेट दी जाती है, उनके रखरखाव में भी अध्यापकों को समस्या आती है। जिन स्कूलों में मुखिया नहीं है, उन स्कूलों की डीडी पावर स्कूल इंचार्ज अध्यापक को दी जाए ताकि स्कूल के आर्थिक मामले समय पर निपटाए जा सकें।
डीईईओ ने मामलों के हल के लिए कुछ समय मांगते हुए कहा कि अध्यापकों के सभी मामले हल किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला वरिष्ठ प्रधान डॉ. नीतू डूडेजा, फतेहाबाद ब्लॉक प्रधान हरपाल हुडा, ब्लॉक सचिव मुरारी लाल, कोषाध्यक्ष राजेश गोठड़ा, ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य पूजा बुद्धिराजा शामिल रहे।
Trending Videos
संघ के जिला सचिव देसराज माचरा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि सभी जेबीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी की जाए। मुख्य शिक्षक के जिला में जितने पद बनते हैं, उन पर पदोन्नति हो। लंबित एसीपी मामले, एलटीसी मामले, लंबित मेडिकल बिल के मामले तुरंत निपटाएं जाएं। मिड-डे मील वर्कर एवं हेल्पर का समय पर मानदेय जारी किया जाए। स्कूलों में भारी मात्रा में मिड डे मील का सामान भेजा गया है जिसका रखरखाव करना अध्यापकों के लिए मुश्किल हो जाता है। मिड-डे मील की कुकिंग राशि भी जारी की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूलों में जो सामान भेजा गया है, उसकी कीमत बारे जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में मासिक खर्च का हिसाब लगाने में बड़ी दिक्कत आ रही है। भविष्य में हर स्कूल की मांग के अनुसार मिड-डे मील का सामान भेजा जाए या राशि उपलब्ध करवाई जाए। जिला प्रधान राजपाल मित्ताथल ने बताया कि बच्चों के लिए जो चॉकलेट दी जाती है, उनके रखरखाव में भी अध्यापकों को समस्या आती है। जिन स्कूलों में मुखिया नहीं है, उन स्कूलों की डीडी पावर स्कूल इंचार्ज अध्यापक को दी जाए ताकि स्कूल के आर्थिक मामले समय पर निपटाए जा सकें।
डीईईओ ने मामलों के हल के लिए कुछ समय मांगते हुए कहा कि अध्यापकों के सभी मामले हल किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला वरिष्ठ प्रधान डॉ. नीतू डूडेजा, फतेहाबाद ब्लॉक प्रधान हरपाल हुडा, ब्लॉक सचिव मुरारी लाल, कोषाध्यक्ष राजेश गोठड़ा, ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य पूजा बुद्धिराजा शामिल रहे।