{"_id":"694590f599dff1085303e353","slug":"develop-india-buildathon-2025-begins-to-boost-innovation-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-145557-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 शुरू, नवाचार को मिलेगा बढ़ावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 शुरू, नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेेहाबाद। समग्र शिक्षा के तहत केंद्र सरकार के विकसित भारत–2047 विजन को साकार करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 की शुरुआत की गई है। इस पहल में जिले के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत जैसे विषयों पर आधारित नवाचार और तकनीकी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस पहल से विद्यार्थियों का तकनीकी ज्ञान, नवाचार क्षमता और उद्यमिता की भावना विकसित होगी जिससे वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकेंगे।
-- -- -- -- -- --
जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता बाई ने कहा कि विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता को सही मार्गदर्शन मिलने पर बड़े बदलाव संभव हैं और विभाग नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग कर रहा है।
353 टीमों का जिला स्तर के लिए चयन
समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना संयोजक निहाल सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर मूल्यांकन के लिए 16 नवंबर को डीईओ के नेतृत्व में ज्यूरी समिति का गठन किया गया। स्कूलों की ओर से vbb.mic.gov.in पोर्टल पर प्रोजेक्ट वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। जिले से लगभग 600 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 353 टीमों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ। चयन समिति की ओर से 21 दिसंबर तक जिले की 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जाएगा।
Trending Videos
जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता बाई ने कहा कि विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता को सही मार्गदर्शन मिलने पर बड़े बदलाव संभव हैं और विभाग नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
353 टीमों का जिला स्तर के लिए चयन
समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना संयोजक निहाल सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर मूल्यांकन के लिए 16 नवंबर को डीईओ के नेतृत्व में ज्यूरी समिति का गठन किया गया। स्कूलों की ओर से vbb.mic.gov.in पोर्टल पर प्रोजेक्ट वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। जिले से लगभग 600 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 353 टीमों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ। चयन समिति की ओर से 21 दिसंबर तक जिले की 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जाएगा।