{"_id":"697a619b5a0a25b1ea0937e9","slug":"dr-anjana-davda-becomes-president-of-indian-medical-association-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147719-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: डाॅ. अंजना दावड़ा बनीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: डाॅ. अंजना दावड़ा बनीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) फतेहाबाद शाखा की वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। एक निजी होटल में आयोजित अहम बैठक में सर्वसम्मति से नई टीम का चुनाव किया गया। नई कार्यकारिणी में डॉ. अंजना दावड़ा को अध्यक्ष चुना गया है।
डॉ. निपुण चक्रवर्ती को मानद सचिव और डॉ. वरुण मुंजाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त सचिव के रूप में डॉ. मनीष टुटेजा को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर नई कार्यकारिणी ने वर्ष 2026 के लिए अपनी भावी योजनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। आईएमए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि आईएमए सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देगी।
संस्था की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर तथा सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सही जानकारी मिल सके।
Trending Videos
डॉ. निपुण चक्रवर्ती को मानद सचिव और डॉ. वरुण मुंजाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त सचिव के रूप में डॉ. मनीष टुटेजा को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर नई कार्यकारिणी ने वर्ष 2026 के लिए अपनी भावी योजनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। आईएमए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि आईएमए सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्था की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर तथा सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सही जानकारी मिल सके।