Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
In Tohana, Fatehabad, female students were made aware of their rights through the Aparajita program.
{"_id":"697b079aa6d4b8f7e10c55c2","slug":"video-in-tohana-fatehabad-female-students-were-made-aware-of-their-rights-through-the-aparajita-program-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में अपराजिता कार्यक्रम में छात्राओं को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में अपराजिता कार्यक्रम में छात्राओं को किया जागरूक
शहर की मेडिकल एनक्लेव स्थित राहुल सर अकादमी में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा अपराजिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी गर्ग, डॉ शिव सचदेवा व डायटिशियन डॉ रीटा मेहता ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी निदेशक राहुल गर्ग व मीनाक्षी गर्ग ने की।
इस दौरान डॉ शालिनी गर्ग ने बच्चों द्वारा पीरियड्स के समय आने वाली दिक्कतों के बारे पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खान पान में ध्यान देने, तनाव न लेने की सलाह दी तथा कहा कि बच्चों को पीरियड्स समय पर न आए या समय से पहले आए तो तुरंत चिकित्सक की सलाह ले नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को कैंसर जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूक होना जरूरी है क्योंकि इसके प्राथमिक समय के जो टेस्ट होते है वो समय पर करने चाहिए जिनसे आपको बीमारी का पता चलने पर इलाज शुरू किया जा सकता है। डॉ शिव सचदेवा ने बच्चों को बताया कि अखबार पढ़ने से आप आपको वर्तमान समय की आपके देश प्रदेश जिले और क्षेत्र की जानकारी मिलती है जिससे आप यूपीएससी, एचपीएससी जैसी परीक्षाओं को सफलता पूर्वक पास कर सकते है।
इस दौरान डॉ शिव सचदेवा ने बच्चों को कुत्तों के काटने से होने से रेबीज के लक्षण और बचाव बारे जागरूक किया ताकि इसका सही समय पर उचित इलाज लिया जा सके।
डॉ सचदेवा ने बच्चों को कैंसर जैसी बीमारी के लक्षण प्रकार बताते हुए कहा कि महिलाओं में ज्यादातर स्तन और गर्भाशय का कैंसर ज्यादा होता है जिसका पता चलते ही तुरंत इलाज करवाना चाहिए। डॉ रीटा मेहता ने बच्चों को जंक फूड न खाकर पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। राहुल एकेडमी निदेशक राहुल गर्ग ने कहा कि अमर उजाला फाउण्डेशन द्वारा अपराजिता कार्यक्रम किया गया जिसमें डॉक्टर्स की टीम द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।